सर्दी के मौसम में कार से सफर करने का अलग मजा आता है। मौसम ठंडा होने की वजह से कार ड्राइविंग में थकान कम होती है। साथ ही, कार की कम गर्म होती है। एसी का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता जिसके चलते कार का माइलेज भी बढ़ जाता है। हालांकि, कई लोग सर्दी की वजह से ड्राइविंग में पूरी तरह कम्फर्ट नहीं होते। ऐसे लोगों के लिए हीटर सीट कुशन वार्मर कवर आते हैं।
क्या है हीटर सीट कुशन वार्मर कवर?
ये ऐसे सीट कुशन कवर होते हैं जिनके अंदर हीटिंग वायर लगाए जाते हैं। साथ ही कवर में लेदर फाइबर फेब्रिक का इस्तेमाल किया जाता है।
इन्हें नॉर्मल कवर की तरह कार की सीट पर लगाया जाता है। ये 12 वोल्ट DC प्लग के साथ काम करता है। इसके फोन चार्जिंग प्लग में लगाकर इस्तेमाल किया जाता है।
जरूरत के हिसाब से गर्माहट देंगे
हीटर सीट कुशन वार्मर कवर की कीमत
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इनकी कीमत 1000 से 1200 रुपए के बीच शुरू हो जाती है। अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कीमत भी अलग होती है। ऑनलाइन डील पर आपको दूसरे ऑफर्स भी मिल सकते हैं। ये कवर्स ज्यादातर ब्लैक कलर में ही आते हैं। हालांकि, इनके पैटर्न अलग हो सकते हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.