सिट्रोएन ने बढ़ाए अपनी कारों के दाम:50 हजार रुपए तक महंगी हुईं C3 और C5 एयरक्रॉस

5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

फ्रेंच कार मैकर कंपनी सिट्रोएन ने अपनी कारों के प्राइस बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। कंपनी की इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में दो कारें C3 और C5 एयरक्रॉस हैं। सिट्रोएन ने C3 की कीमत में 27,500 रुपए और C5 एयरक्रॉस के दाम में 50,000 रुपए की बढ़ोत्तरी की है। बढ़ी हुई कीमत 1 जनवरी 2023 से लागू हो चुकी हैं।

37.17 लाख रुपए की हुई C5 एयरक्रॉस
सिट्रोएन ने C5 एयरक्रॉस के फेसलिफ्ट वर्जन को सितंबर 2022 में 36.67 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर भारत में लॉन्च किया था। यह एसयूवी सिंगल टॉप-स्पेक वेरिएंट में आती है। प्राइस बढ़ने के बाद अब इसकी एक्स- शोरूम कीमत 37.17 लाख रुपए हो गई है।

C5 एयरक्रॉस फीचर
अपडेट की बात करें तो कंपनी ने C5 एयरक्रॉस को फ्रंट लुक को फ्रेश डिजाइन देने की कोशिश की है। इसके फ्रंट में ट्विक्ड हेडलाइट्स, दोनों तरफ ट्विन DRLs दी गई हैं। C5 एयरक्रॉस में नई बॉडी क्लैडिंग और एलॉय व्हील देखने को मिलता है। इस SUV के इंटीरियर में कई नए फीचर ऐड किए गए हैं। इसमें एंड्रॉएड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा हाइड्रोलिक कुशन सस्पेंशन के साथ हीटिंग और कूलिंग फीचर वाली सीट मिलती है।

27,500 रुपए महंगी हुई सिट्रोएन C3
वहीं सिट्रोएन C3 के नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन वाले वैरिएंट्स की कीमत 27, 500 रुपए बढ़ा दी गई है, जबकि टर्बो पेट्रोल वैरिएंट्स की कीमत 20 हजार रुपए तक बढ़ाई गई है। Citroen ने C3 में नया फील 1.2 टर्बो-पेट्रोल डुअल-टोन वेरिएंट पेश किया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.10 लाख रुपए है।

सिट्रोएन C3 के फीचर
लुक्स के मामले में, कार शेवरॉन (ब्रांड लोगो) से लेकर कॉन्ट्रास्ट इंसर्ट के साथ ड्यूल-टोन ट्रीटमेंट, स्लीक क्रोम एलिमेंट्स से लेकर और हैवी क्लैडिंग तक हर तरह से शानदार है। वास्तव में कार बेबी C5 की तरह दिखती है। C3 में 10-इंच कैपेसिटिव टचस्क्रीन यूनिट के साथ एक स्टिक-आउट इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलता है। यह एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे ड्राइवर के स्मार्टफोन ऐप का एक्सेस मिलता है। कार में एक फ्लैट-बॉटम मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ USB चार्जर और एक 12V सॉकेट भी मिलता है।

डैशबोर्ड पर वाइब्रेंट पैनल कार के बाहरी शेड से मिलता है, जबकि ग्लॉसी ब्लैक बेजल्स वाले एयर-कॉन वेंट्स, C5 एयरक्रॉस की तरह हैं। कस्टम में 8 सीटों वाले कोव का ऑप्शन भी मिलेगा और स्मार्टफोन क्लैंप अटैच करने के लिए एक जगह है। C3 भी 2540 मिमी व्हीलबेस और 315-लीटर बूट स्पेस के साथ आता है।