AC की कूलिंग बढ़ाने के टिप्स:कार पुरानी हो या नहीं, गर्मी में AC का इस्तेमाल करते वक्त हमेशा ध्यान रखें ये 6 बातें; ज्यादा कूलिंग होने लगेगी

नई दिल्ली2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

देश के कई शहरों में तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच चुका है। इतनी गर्मी में पुरानी कार का AC भी ठीक से काम करना बंद कर देता है। हालांकि, ये जरूरी नहीं है कि आपकी कार पुरानी है इस वजह से उसका AC कूलिंग नहीं दे रहा। बल्कि उसे गलत तरीके से यूज करना भी कूलिंग नहीं देने का कारण हो सकता है। ऐसे में हम यहां कार AC को सही से इस्तेमाल करने के टिप्स बता रहे हैं।

1. गर्म हवा बाहर निकालें
यदि कार ऐसी जगह पर खड़ी है जहां उसके ऊपर धूप आ रही है, तो वो अंदर से गर्म होने लगती है। ऐसे में सबसे पहले कार की अंदर की गर्म हवा को बाहर निकालना चाहिए। इसके लिए, कार के सभी गेट को पूरा खोल दें। अब कार का फैन ऑन कर लें। इससे फैन से आ रही गर्म हवा भी निकल जाएगा। अब गेट बंद करें और फिर AC ऑन करें। इस बात का भी ध्यान रहे कि AC को ठंडी हवा देने में थोड़ा सा वक्त लगता है।

2. सन वाइजर का यूज करें
गर्मी के मौसम में हमेशा सन वाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके दो फायदे होते हैं। पहला कि जब सन वाइजर को सभी विंडो पर लगा दिया जाता है तब धूप कार के अंदर नहीं आती। जिससे गाड़ी अंदर से कम गर्म होती है। दूसरी ये, कि AC की क्षमता बढ़ जाती है। सन वाइजर को कार के बैक शीशे पर भी लगाना चाहिए। सन वाइजर के जगह आप पर्दे भी लगा सकते हैं।

3. फ्रेश एयर पॉइंट बंद करें
कार में एयर के लिए दो अलग-अलग पॉइंट होते हैं। जिसमें एक फ्रेश एयर और दूसरा कार के अंदर की एयर का होता है। गर्मी के मौसम में बाहर से हवा अंदर आने वाले पॉइंट को बंद कर देना चाहिए। ये इसलिए जरूरी है कि अगर कार के अंदर AC चल रहा है तब बाहर वाले पॉइंट से फ्रेश एयर के साथ गर्म हवा भी आती है। जिससे कार के अंदर की कूलिंग कम हो जाती है।

4. AC पॉइंट को वैक्यूम करें
कार में AC के जितने भी पॉइंट हैं, उन्हें वैक्यूम की मदद से साफ करें। कई बार कार के पॉइंट पर डस्ट जमा होने लगती है। ये डस्ट अगर पाइप के अंदर पहुंच जाती है तो हवा आने वाले रास्ते को ब्लॉक कर देती है। ऐसे में AC से कम हवा आता है। इसलिए जब भी आप कार की सफाई करें उसके एयर कंडीशनर वाले पॉइंट पर वैक्यूम जरूर करें।

5. विंडो लॉक रखें
इस बात को सुनिश्चित करें कि जब आप ड्राइव कर रहे हैं और कार का AC चल रहा है तब कार की सभी विंडो बंद हों। इसके लिए आपको सभी विंडो को चेक करके लॉक कर देना चाहिए। कई बार पीछे की तरफ बैठे लोग किसी काम के लिए विंडो ओपन करते हैं और उसे अच्छी तरह बंद नहीं करते। ऐसे में AC की कूलिंग बाहर निकलती है। साथ ही, बाहर की गर्म हवा कार के अंदर आती है।

6. AC डायरेक्शन नॉब का यूज
कार के AC में मल्टी एयर ट्रांसफर नॉब होती है। यानी हवा सामने के साथ पैरों पर और चारों तरफ जाती है। उसका यूज करना चाहिए। इसके कार तेजी से ठंडी होती है। जब कार ठंडी हो जाए तब उसके किसी एक डायरेक्शन में फिक्स कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें की हर साल AC की कूलिंग 15% तक या उससे भी ज्यादा कम हो जाती है। ऐसे में यदि आपने 5 साल से AC की सर्विस नहीं कराई है तब उसकी सर्विस जरूर कराएं।

खबरें और भी हैं...