गूगल ट्रांसलेट से अब आप इमेजेज को भी टेक्स्ट में बदल सकेंगे। ये सर्विस वेब प्लेटफॉर्म के लिए है। गूगल इस सर्विस के लिए गूगल लेंस में इस्तेमाल होने वाले AR ट्रांसलेट टूल टेक्नोलॉजी का ही इस्तेमाल कर रही है।
पेज के टॉप पर टैब जोड़ा
गूगल ट्रांसलेट की वेबसाइट पर जाने पर, आपको पेज के टॉप पर टैब की एक रो दिखाई देगी। यदि आपने पहले टूल का उपयोग किया है, तो आप टैब के ग्रुप में एक नया एडिशन 'इमेजेज टैब' देख सकते हैं। इमेजेज टैब पर क्लिक करने के बाद अपने कंप्यूटर से एक फोटो या स्क्रीनशॉट अपलोड करना होगा। ये टूल आपकी इमेज पर लिखे शब्दों को टेक्स्ट फॉर्मेट में कनवर्ट कर देगा।
टेक्स्ट को कॉपी और डॉउनलोड कर सकते हैं
यूजर्स इस टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हैं, ट्रांसलेटेड इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं या इसे क्लियर कर सकते हैं। यह नया फीचर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा, जिन्हें साइन्स, मेन्यू या डॉक्युमेंट्स जैसे इमेज से टेक्स्ट ट्रांसलेट करने की जरूरत होती है। यह उन छात्रों और शोधकर्ताओं की भी मदद कर सकता है, जिन्हें किताबों या पेपर्स से तुरंत ट्रांसलेशन की जरूरत होती है।
साइड-बाय-साइड कॉम्पेरिजन भी कर सकते हैं
यदि आप 'शो ओरिजिनल' टॉगल पर क्लिक करते हैं, तो ट्रांसलेशन के अलावा, टूल की मदद से साइड-बाय-साइड कॉम्पेरिजन भी कर सकते हैं। गूगल लेंस मोबाइल डिवाइसेज पर काफी समय से ये सर्विस दे रहा है, लेकिन अब यूजर्स वेब ब्राउजर पर भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.