दिवाली पर आप अपने फोटो और नाम वाले वॉट्सऐप स्टीकर लोगों को भेजकर फेस्टिव को ज्यादा मजेदार बना सकते हैं। साथ ही, अपने चेहरे के इमोजी भी भेज सकते हैं। हालांकि, कई लोगों को इस बात का पता नहीं कि आखिर वॉट्सऐप पर अपने नाम या फोटो वाले स्टीकर तैयार कैसे किए जाते हैं। डिफॉल्ट स्टीकर में यूजर को इसका ऑप्शन नहीं मिलता है। ऐसे में हम यहां इस तरह के स्टीकर बनाने की ट्रिक बता रहे हैं।
वॉट्सऐप के लिए अपने चेहरे या नाम के इमोजी बनाएं
आप अपने चेहरे और फेस एक्सप्रेशन को लेकर इमोजी बनाना चाहते हैं तब इस काम को फ्री एंड्रॉयड ऐप्स की मदद से कर सकते हैं। इसके लिए आप प्ले स्टोर पर Emoji Maker सर्च करें। यहां कई सारे ऐप्स आ जाएंगे। बेहतर रेटिंग और रिव्यू के हिसाब से आप किसी ऐप को इन्स्टॉल कर लें। अब ऐप पर अपने चेहरे के अलग-अलग एक्सप्रेशन वाले फोटो क्लिक कर लें। फिर उन्हें ऐप की मदद से कार्टून जैसे दिखने वाले इमोजी में बदल लें। इन्हें फोन में फोटो फॉर्मेट में सेव कर लें।
आगे की प्रोसेस इस तरह रहेगी
इमोजी सेंड करने की प्रोसेस
1. वॉट्सऐप ओपन करके उस कॉन्टैक्ट पर जाएं जिसे इमोजी सेंड करना है।
2. अब टाइपिंग स्पेस के पास दिए गए स्माइली पर टैब करें।
3. यहां सबसे नीचे की तरफ स्माइली के साथ GIF और स्टीकर का लोगो नजर आएगा।
4. स्टीकर के लोगो पर टैब करें और ऊपर दी गई लिस्ट से बनाया गया इमोजी सिलेक्ट करें।
5. इमोजी पर टैब करें वो सेंड हो जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.