पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी राष्ट्रपति का पद छोड़ने से पहले चीन को एक और झटका दिया है। उन्होंने चीनी कंपनियों के मालिकाना हक वाले 8 ऐप से लेनदेन पर प्रतिबंध लगाने संबंधी कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। जिन ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया है, उसमें वीचैट पे (WeChat Pay) और जैक मा के एंट ग्रुप का अलीपे (Alipay) भी शामिल है।
ट्रम्प ने अपने आदेश में कहा कि चीन में बने और वहीं से ऑपरेट होने वाले इन ऐप के चलते राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है। इसलिए इन ऐप्स पर तत्काल कार्रवाई करना जरूरी है। ट्रम्प ने आदेश पर हस्ताक्षर करने के दौरान भारत के उस फैसले का भी हवाला दिया, जिसमें उसने 200 से अधिक चीन से जुड़े सॉफ्टवेयर ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है।
45 दिन बाद बंद हो जाएंगे ऐप
ट्रम्प के आदेश में कहा गया है कि ये सभी ऐप चीन द्वारा बनाए और ऑपरेट किए जा रहे हैं। अलीपे (Alipay), कैमस्कैनर (CamScanner), क्यूक्यूवॉलेट (QQ Wallet), शेयरइट (SHAREit), टेनसेंट क्यूक्यू (Tencent QQ), वीमैट (VMate), वीचैट पे (WeChat Pay) और डब्ल्यूपीएस ऑफिस (WPS Office) के खिलाफ लगाया गया प्रतिबंध 45 दिन बाद प्रभावी होगा।
US President Donald Trump (in file photo) has signed an executive order, banning transactions with 8 Chinese software applications, including Ant Group’s Alipay, a senior administration official said: Reuters pic.twitter.com/Rai21HT1xh
— ANI (@ANI) January 5, 2021
अगस्त में भी ट्रम्प ने चीनी कंपनी बाइटडांस के मालिकाना हक वाले टिकटॉक और वीचैट एप पर प्रतिबंध लगाया था। हालांकि, बाद में अमेरिकी कोर्ट ने शार्ट वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक पर लगे प्रतिबंध को रोक दिया था।
सॉफ्टवेयर की मदद से चुरा रहे डेटा
कार्यकारी आदेश के अनुसार एक बयान में भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा है कि चीनी ऐप उपयोगकर्ताओं के डेटा को अनधिकृत तरीके से सर्वर से चोरी कर रहे थे। संयुक्त राज्य अमेरिका ने आकलन किया है कि कई चीनी कनेक्टेड सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन बड़ी संख्या में अमेरिका के लाखों यूजर्स का डेटा प्राप्त कर रही हैं, जिनमें संवेदनशील निजी जानकारी भी शामिल है। इन जानकारियों को चीनी सेना और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को एक्सेस करने की अनुमति होती है।
पॉजिटिव- इस समय निवेश जैसे किसी आर्थिक गतिविधि में व्यस्तता रहेगी। लंबे समय से चली आ रही किसी चिंता से भी राहत मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए बहुत ही फायदेमंद तथा सकून दायक रहेगा। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.