• Hindi News
  • Tech auto
  • E Commerce Festival Sale Offers 2020; Mobile Phones Laptops And Top Gadgets Deal On Flipkart, Amazon, And Paytm Mall ShopClues

फेस्टिवल सेल:आप भी खरीदने वाले हैं स्मार्टफोन, लैपटॉप या दूसरा गैजेट्स, तो जानिए कहां मिलेगा 95% तक डिस्काउंट; पढ़ें इसी हफ्ते शुरू होने वाली ऑनलाइन सेल के बारे में पूरी डिटेल

नई दिल्ली2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • इस ऑनलाइन सेल में कई ई-कॉमर्स कंपनी 80% तो कोई 95% तक बड़ा डिस्काउंट दे रही
  • कई वेबसाइट ने स्मार्टफोन, टैबलेट, हेडफोन, स्पीकर और दूसरी एक्सेसरीज के ऑफर्स जारी कर दिए हैं

इसी हफ्ते से कई ई-कॉमर्स कंपनियां फेस्टिवल सेल शुरू करने वाली हैं। इनमें फ्लिपकार्ट, अमेजन, पेटीएम मॉल, शॉपक्लूज के साथ कई दूसरी कंपनियां भी शामिल हैं। ऐसे में आप भी कुछ खरीदने का मन बना रहे हैं तब ये सेल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। हम आपको इस सेल में मिलने वाले स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप या दूसरे गैजेट्स पर मिलने वाली डील और ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं। साथ ही, किस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको क्या सस्ता और बेहतर मिलेगा, इसकी भी पूरी जानकारी दे रहे हैं।

सबसे पहले जानते हैं ई-कॉमर्स वेबसाइट द्वारा दिए जाने वाले ऑफर्स

1. फ्लिपकार्ट

  • SBI, ICICI, HDFC, कोटक के साथ अन्य बैंकों पर नो कॉस्ट EMI पर प्रोडक्ट खरीदने का मौका मिलेगा।
  • बजाज फिनसर्व पर भी नो कॉस्ट EMI में सामान खरीद पाएंगे। उन्हें एडिशनल चार्ज नहीं देना होगा।
  • डेबिट कार्ड पर भी EMI का ऑप्शन मिलेगा। इसके लिए कार्ड पर मिनिमम बैलेंस की जरूरत नहीं होगी।
  • SBI कार्ड से शॉपिंग करने पर एडिशनल 10% का और पेटीएम पर भी कैशबैक ऑफर मिलेगा।
  • सिर्फ 1 रुपए में मोबाइल प्रोटेक्शन ले पाएंगे। स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।

2. अमेजन

  • प्राइम मेंबर्स के लिए सेल एक दिन पहले शुरू हो जाएगी। उन्हें फास्ट डिलिवरी सर्विस भी मिलेगी।
  • डेली शॉपिंग करने पर 500 रुपए तक का रिवार्ड मिलेगा। रिवार्ड का फायदा अमेजन पे के जरिए मिलेगा।
  • डेबिट/क्रेडिट कार्ड पर नो कॉस्ट EMI और बजाज फिनसर्व पर 1 लाख रुपए तक क्रेडिट का फायदा मिलेगा।
  • एक्सचेंज ऑफर पर 13,500 तक बेनीफिट। ICICI क्रेडिट कार्ड पर 3% का रिवार्ड या 750 रुपए तक कैशबैक मिलेगा।

3. पेटीएम मॉल

  • नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन मिलेगा। ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10% तक कैशबैक भी मिलेगा।
  • फ्लैश सेल, डील ऑफ दे डे और कॉम्बो ऑफर के दौरान ज्यादा सस्ते प्रोडक्ट खरीदने का मौका मिलेगा।
  • ग्राहकों के लिए 499 रुपए से कम कीमत वाले प्रोडक्ट का स्टोर अलग से ओपन किया जाएगा।

4. शॉपक्लूज

  • नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन मिलेगा। हालांकि, कंपनी ने बैंक बेनीफिट के बारे में जानकारी नहीं दी है।
  • स्मार्टफोन और टैबलेट पर 10,000 रुपए तक की बचत का मौका मिलेगा।
  • 7 दिन के दौरान हर दिन अलग-अलग स्टोर और शॉपिंग ऑप्शन मिलेंगे। जिसमें सरप्राइज गिफ्ट दिए जाएंगे।
  • शगुन की डील ऑफर में 1, 51, 101, 251 और 501 रुपए में डील करने का मौका मिलेगा।

प्रोडक्ट के प्राइस कट या प्राइस डाउन
फ्लिपकार्ट:
कंपनी ने स्मार्टफोन, टैबलेट, हेडफोन, स्पीकर और दूसरी एक्सेसरीज के कई प्रोडक्ट की प्राइस लिस्ट और ऑफर जारी कर दिए हैं।

प्रोडक्टडिस्काउंट/ऑफर
गेमिंग लैपटॉपमिनिमम 25% ऑफ
हेडफोन और स्पीकर80% तक ऑफ
टैबलेट (लेनोवो)4999 रुपए से शुरू
ट्रिमर299 रुपए से शुरू
स्मार्ट प्लग499 रुपए से शुरू
डिजिटल कैमरा2499 रुपए से शुरू
लाइटवेट लैपटॉप40% तक ऑफ
पावरबैंक (फिलिप्स)699 रुपए से शुरू
स्मार्ट वियरेबल्स80% तक ऑफ

फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले स्मार्टफोन पर डिस्काउंट और दूसरे ऑफर

स्मार्टफोनMRPऑफर प्राइस
पोको M2 प्रो1699912999
इनफिनिक्स हॉट 9 प्रो129999499
रियलमी C12109997999
रियलमी नारजो 20 प्रो109998499
रेडमी K20 प्रो2899922999
सैमसंग गैलेक्सी F411549910850
ओप्पो A521799012990
Mi 105999949999
LG G8X7000019990

नोट: फ्लिपकार्ट मोटोरोला, वीवो, टेक्नो, आसुस जैसी दूसरी कंपनियों के स्मार्टफोन पर भी बड़ा डिस्काउंट दे रही।

अमेजन: कंपनी ने स्मार्टफोन, टैबलेट, हेडफोन, स्पीकर और दूसरी एक्सेसरीज के कई प्रोडक्ट की प्राइस लिस्ट और ऑफर जारी कर दिए हैं।

प्रोडक्टडिस्काउंट/ऑफर
हेडफोन70% तक ऑफ
डिजिटल कैमरा60% तक ऑफ
साउंडबार1449 रुपए से शुरू
ईको स्मार्ट डिस्प्ले40% तक ऑफ
नोइज हेडफोन699 रुपए से शुरू
जेबीएल स्पीकर65% तक ऑफ

अमेजन पर मिलने वाले इन प्रोडक्ट की कीमत में हुई भारी कटौती

प्रोडक्टMRPऑफर प्राइस
गेमिंग लैपटॉप (HP)7592962990
लेनोवो टैब M10 HD189909999
सैमसंग वॉच3499017990
सोनी ब्लॉग कैमरा7799067990
बोट एयरड्रॉप्स59991999
LG अल्ट्रागियर मॉनीटर3200020699

अमेजन पर मिलने वाले स्मार्टफोन पर डिस्काउंट और दूसरे ऑफर

स्मार्टफोनMRPऑफर प्राइस
सैमसंग गैलेक्सी M512899922499
रेडमी 9A84996499
रेडमी नोट 9 प्रो1699912999
सैमसंग गैलेक्सी S107100039999
वनप्लस 8 5G4999944999
ओप्पो A521999013990

नोट: अमेजन सैमसंग, रेडमी, वनप्लस, वीवो के साथ दूसरी कंपनियों के स्मार्टफोन पर भी बड़ा डिस्काउंट दे रही।

पेटीएम मॉल: कंपनी ने स्मार्टफोन, टैबलेट, हेडफोन, स्पीकर और दूसरी एक्सेसरीज के कई प्रोडक्ट की प्राइस लिस्ट और ऑफर जारी कर दिए हैं।

प्रोडक्टडिस्काउंट/ऑफर
बोट स्पीकर, हेडफोन399 रुपए से शुरू
फिलिप्स हेडफोन299 रुपए से शुरू
बोल्ट स्पीकर, हेडफोन399 रुपए से शुरू
WD एक्सटर्नल हार्ड डिस्क50% तक ऑफ
लैपटॉप80% तक ऑफ

शॉपक्लूज: कंपनी ने स्मार्टफोन, टैबलेट, हेडफोन, स्पीकर और दूसरी एक्सेसरीज के कई प्रोडक्ट की प्राइस लिस्ट और ऑफर जारी कर दिए हैं।

प्रोडक्टडिस्काउंट/ऑफर
मोबाइल10000 रुपए तक बचत
टैबलेट10000 रुपए तक बचत
मेमोरी कार्ड75% तक की बचत
स्पीकर199 रुपए से शुरू
ईयरफोन199 रुपए से शुरू

शॉपक्लूज पर मिलने वाले स्मार्टफोन और दूसरे प्रोडक्ट पर डिस्काउंट और दूसरे ऑफर

प्रोडक्टMRPऑफर प्राइस
टाइटन मेमोरी कार्ड699249
टाइटन ईयरफोन999149
सोनी पेन ड्राइव1500799
एडकॉम माउस399149
आई कॉल K8 प्लस59993999
आई कॉल N7 प्लस59993199

न्यू लॉन्च और एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट

कई ई-कॉमर्स कंपनियां फेस्टिवल सेल के दौरान अपने एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट भी लॉन्च करेंगी। खासकर अमेजन इस सेल के दौरान अपने कई ऐसे प्रोडक्ट लाने वाली है जो सिर्फ उसी के पास मिलेंगे। आइए अमेजन के सभी ऐसे प्रोडक्ट की लिस्ट चेक करते हैं।

प्रोडक्टलॉन्च/कीमत
वनप्लस 8T 5G14 अक्टूबर को लॉन्च
हॉनर वॉच ES7499 रुपए
ईको डॉट स्मार्ट स्पीकर22 अक्टूबर को लॉन्च
ट्रेन टिकट सर्विस120 रुपए तक कैशबैक
मिर्जापुर 223 अक्टूबर को रिलीज

शॉपिंग करने से पहले फॉलो करें ये टिप्स

1. ऑथेंटिक प्लेटफॉर्म का चुनाव
ऑनलाइन शॉपिंग के लिए सही वेबसाइट का सिलेक्शन बहुत जरूरी है, क्योंकि बात प्रोडक्ट की क्वालिटी के साथ आपके पैसे से जुड़ी होती है। यदि कोई नई वेबसाइट है तब उसके बारे में पता होना बहुत जरूरी है, क्योंकि इन दिनों कई ऐसी ई-कॉमर्स वेबसाइट बन चुकी हैं जो आपके बैंक अकाउंट को नुकसान पहुंचा सकती हैं। कोशिश करें कि पॉपुलर ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे flipkart.com, snapdeal.com, amazom.com, yepme.com, paytm.com, jabong.com, shopclues.com, myntra.com या अन्य का चुनें।

2. प्रोडक्ट का कीमत का कम्पेरिजन
मान लीजिए आप कोई स्मार्टफोन खरीदने वाले हैं तब उसे खरीदने में जल्दबाजी नहीं दिखाएं। उस मॉडल की कीमत को दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी चेक करें, लेकिन वो ऑथेंटिक प्लेटफॉर्म होना चाहिए। ऐसे में जहां से आपको वो स्मार्टफोन सस्ता मिल रहा हो वहां स खरीदें। प्रोडक्ट की रिटर्न पॉलिसी, वारंटी जैसी बातें भी पता करें।

3. ऑफलाइन प्राइस भी पता करें
ऐसा नहीं है कि आप जो प्रोडक्ट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद रहे हैं वो सस्ता ही मिले। कई बार ऑफलाइन स्टोर पर उस प्रोडक्ट की कीमत उतनी या उससे भी कम होती है। ऐसे में ऑफलाइन स्टोर का ही चुनाव करें। ऑफलाइन प्रोडक्ट खरीदने का एक फायदा ये भी है कि आप उसे सामने से चेक कर सकते हैं। साथ ही, वो हाथों हाथ मिल जाता है। यानी उसके डिलिवरी का इंतजार नहीं करना पड़ता।

4. फ्लैश सेल में खरीदें प्रोडक्ट
फेस्टिवल सेल के दौरान कई ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लैश सेल भी लेकर आ रही हैं। फ्लैश सेल सीमित समय के लिए होती है ऐसे में इस सेल में ज्यादा बड़ा डिस्काउंट मिल जाता है। आप जिस प्रोडक्ट को खरीदने वाले हैं यदि वो फ्लैश सेल में मिल रहा है तब उसकी तैयारी पहले से कर लें।

5. कूपन कोड और कैशबैक ऑफर
सेफ में कूपन कोड और कैशबैक ऑफर से ज्यादा फायदा मिल सकता है। इन दिनों कई वेबसाइट कूपन कोड जारी करती हैं। जिन्हें अप्लाई करने के बाद प्रोडक्ट की कीमत कम हो जाती है, या फिर दूसरे तरह के बेनीफिट मिल जाते है। साथ ही, इस बात का भी पता करें कि किसी बैंक या दूसरे कार्ड से पेमेंट करने पर कैशबैक मिल रहा है।

खबरें और भी हैं...