पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
फेसबुक और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के बीच न्यूज कंटेंट के भुगतान को लेकर तकरार बढ़ती जा रही है। नए कानून पर विरोध जताते हुए फेसबुक ने ऑस्ट्रेलियाई विपक्षी नेताओं के अकाउंट, राज्य स्वास्थ्य विभाग और मौसम विभाग के पेज को भी बैन कर दिया है। इतना ही नहीं फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में खुद का पेज भी ब्लॉक कर दिया है।
फेसबुक ने एक बयान में कहा, ऑस्ट्रेलियाई पब्लिशर फेसबुक पर न्यूज कंटेंट पब्लिश करना जारी रख सकते हैं, लेकिन लिंक और पोस्ट ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों द्वारा देख या शेयर नहीं किए जा सकते। यानी ऑस्ट्रेलियाई यूजर फेसबुक पर ऑस्ट्रेलियाई या अंतर्राष्ट्रीय न्यूज शेयर नहीं कर सकते। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के बाहर अंतर्राष्ट्रीय यूजर भी ऑस्ट्रेलियाई न्यूज शेयर नहीं कर सकते हैं। इस बैन की वजह से ऑस्ट्रेलिया की इमरजेंसी सर्विस पर काफी बुरा असर पड़ा है।
फेसबुक नए कानून का क्यों विरोध कर रहा है
दरअसल, फेसबुक सीनेट में आए कानून का विरोध कर रहा है जिसमें कहा गया है कि फेसबुक और गूगल को न्यूज कंपनियों को खबर शेयर करने के बदले में पैसे देने होंगे। फेसबुक के रीजनल मैनेजिंग डायरेक्टर विलियम ईस्टन ने कहा कि प्रस्तावित कानून मूल रूप से हमारे प्लेटफॉर्म और पब्लिशरों के बीच संबंधों को गलत तरीके से शेयर करता है जो इसका उपयोग न्यूज कंटेंट शेयर करने के लिए करते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के संचार मंत्री पॉल फ्लेचर ने कहा कि सरकार अपने फैसले से पीछे नहीं हटेगी।
फेसबुक-गूगल ने प्रस्तावित कानून की निंदा की
ऑस्ट्रेलियाई संसद प्रस्तावित कानूनों पर बहस कर रही है जो ऑस्ट्रेलियाई समाचारों के लिए भुगतान करने के लिए दो प्लेटफार्मों के स्ट्राइक सौदे करेंगे। दोनों प्लेटफार्मों ने प्रस्तावित कानूनों की निंदा की है। गूगल ने अपने सर्च इंजन को देश में बंद करने की धमकी भी दी है। हालांकि गूगल अपने न्यूज शोकेस मॉडल के तहत ऑस्ट्रेलियाई समाचार मीडिया कंपनियों के साथ भुगतान संबंधी समझौते कर रहा है। गूगल के बिजनेस मॉडल में न्यूज, फेसबुक की तुलना में बहुत बड़ा हिस्सा निभाता है।
ऑस्ट्रेलियाई जनता में बायकॉट फेसबुक मूवमेंट चलाया
यूजर्स और पब्लिशर्स को न्यूज कंटेंट देखने और शेयर पर रोक लगाने के बाद अब लोग फेसबुक का बहिष्कार कर रहे हैं। फेसबुक यूजर्स कंपनी पर दवाब बनाने के लिए 'डिलीट फेसबुक' मूवमेंट चला रहे हैं। ट्विटर पर #deletefacebook, #FacebookWeNeedToTalk और #BoycottZuckerberg हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। कई लोगों ने अपने फोन से फेसबुक ऐप को हटा दिया है।
Australian Community Media asks us to #DeleteFacebook following its decision to remove news from its platform.
— Tanya Selak (@GongGasGirl) February 18, 2021
'Facebook's action will take what is already a breeding ground for untruths and turn it into a festering swamp of disinformation.'https://t.co/ZIl4sotCE8 pic.twitter.com/8txSWSoBC6
#DeleteFacebook
— ARJUN 🤳 (@Arjunsain_) February 18, 2021
I did it 👍 🇮🇳 pic.twitter.com/HRi62Pf43O
पॉजिटिव- किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में आपकी मेहनत आज कामयाब होगी। समय में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। घर और समाज में भी आपके योगदान व काम की सराहना होगी। नेगेटिव- किसी नजदीकी संबंधी की वजह स...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.