पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सर्च इंजन गूगल पर 1.3 मिलियन डॉलर (करीब 9.5 करोड़ रुपए) का जुर्माना लगा है। ये जुर्माना फ्रेंच अथॉरिटीज ने फ्रांस के होटलों की गलत रैंकिंग दिखाने को लेकर लगाया। इससे पहले, गूगल ने होटल्स को एक से पांच स्टार रैंकिंग देने के लिए ऑफिशियल सोर्स अटाउट फ्रांस और होटल इंटस्ट्री की वेबसाइट से मिली जानकारी का इस्तेमाल किया था।
2019 में शुरू हुई थी जांच
होटल्स ओनर्स ने गूगल रैंकिंग को लेकर फ्रांस की सरकार से शिकायत की थी। जिसके बाद फ्रॉड और कंप्टीशन को लेकर सरकार की एजेंसी ने 2019 और 2020 में इसकी जांच शुरू की थी। एजेंसी का मकसद प्लेटफॉर्म द्वारा 7,500 संस्थानों की उपलब्ध जानकारी की सच्चाई की निगरानी करना था।
गूगल ने कहा कि उसने गूगल मैप्स और सर्च पर होटलों के आधिकारिक फ्रांसीसी सितारा रैंक दिखाने के लिए आवश्यक बदलाव किए हैं।
गूगल पर पहले भी लगा है जुर्माना
पॉजिटिव- आज का दिन मित्रों तथा परिवार के साथ मौज मस्ती में व्यतीत होगा। साथ ही लाभदायक संपर्क भी स्थापित होंगे। घर के नवीनीकरण संबंधी योजनाएं भी बनेंगी। आप पूरे मनोयोग द्वारा घर के सभी सदस्यों की जरूर...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.