- Hindi News
- Tech auto
- Google Pixel 6 Launch Event Update; Check Price, Latest Information And Full Specifications
गूगल पिक्सल 6 लॉन्चिंग इवेंट:फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 4614mAh की बैटरी मिलेगी, कीमत 64,000 रुपए होने की उम्मीद
गूगल पिक्सल 6 और गूगल पिक्सल 6 प्रो का लॉन्चिंग इवेंट आज रात 10:30 बजे से होने वाला है। लॉन्च से पहले फोन की कुछ फीचर्स लीक हुए हैं जिन्हें हम इस खबर बताने वाले हैं। इस बार दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी UK बेस्ड रिटेलर लिस्टिंग के जरिए सामने आए हैं। दोनों ही स्मार्टफोन गूगल के लेटेस्ट टेंसर चिप से लैस होंगे, इसके साथ फोन में टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप दी गई है। पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस होगा, हालांकि 30 वॉट चार्जर को कंपनी अलग से सेल करेगी। टिप्सटर ने दोनों पिक्सल फोन के मेमोरी और कलर ऑप्शन भी लीक किए हैं।
गूगल पिक्सल 6, पिक्सल 6 प्रो एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
- रिटेलर वेबसाइट के लीक पेज के मुताबिक, पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो दोनों ही फोन गूगल के टेंसर प्रोसेसर से लैस होंगे। फोन को एफिशिएंसी के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है, इससे यह पिक्सल 5 के स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर की तुलना में 80% फास्ट होगा। इसे टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप के साथ पेयर किया जाएगा। साथ ही दोनों स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो पुराने पिक्सल स्मार्टफोन की तुलना में 150% ज्यादा लाइट कैप्चर करेगा। इसके साथ फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलेगा।
- पिक्सल 6 प्रो में टेलीफोटो लेंस 4x ऑप्टिकल जूम के साथ मिलेगा, जिसे सुपर रैलोल्यूशन जूम के साथ 20x तक बढ़ाया जा सकेगा। फ्लैगशिप पिक्सल फोन में मैजिक इरेजर फीचर भी दिया गया है। जो आपकी फोटोग्राफी में से अनचाहे लोगों व चीजों को रिमूव करने में मदद करेगा।
- पिक्सल 6 प्रो फोन में 6.7 इंच LTPO OLED डिस्प्ले के साथ कई रिफ्रेश रेट रेंज मिल सकती है, जो कि 10 हर्ट्ज़ से 120 हर्ट्ज़ तक हो सकती है। वनीला पिक्सल 6 में 6.4 इंच OLED डिस्प्ले मिलेगा। दोनों ही स्मार्टफोन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस प्रोटेक्शन के साथ देखा जा सकता है, जिसमें डस्ट एंड वाटर रसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग दी जाएगी। पेज के मुताबिक, दोनों ही फोन में 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, लेकिन पिक्सल 6 प्रो में 23 वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा, जबकि पिक्सल 6 में 21 वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
- फीचर्स की बात करें तो फोन पर बिना इंटरनेट के 55 भाषा में ट्रांसलेशन कर सकेंगे। इसमें At a Glance फीचर भी मिलेगा, जो कि रेवेलेंट इन्फॉर्मेशन को डिस्प्ले करता है। इसकी मदद से आने वाले इवेंट जैसे मीटिंग व फ्लाइट शेड्यूल शामिल है। दोनों ही पिक्सल फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित है। इसमें गूगल-एक्सक्ल्यूसिव फीचर्स मिलेंगे।
गूगल पिक्सल 6, पिक्सल 6 प्रो की एक्सपेक्टेड प्राइस
पिक्सल 6 फोन की कीमत $849 ( लगभग 64,000 रुपए) और पिक्सल 6 प्रो की कीमत $1,099 ( लगभग 82,900 रुपए) होगी। पिक्सल 6 फोन में किंडा कोरल, सॉर्टा सीफोम और स्टोरी ब्लैक कलर ऑप्शन मिलेंगे। वहीं पिक्सल 6 प्रो फोन में क्लाउडी व्हाइट, सॉर्टा सनी और स्टॉर्मी ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेंगे। पिक्सल स्टैंड 2 वायलेस चार्जर की कीमत $79 (लगभग 6,000 रुपए) होगी।