बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया है, इसमें विजय शेखर बॉलीवुड के गाने पर जमकर झूम रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में हर्ष गोयनका ने लिखा है, 'भारत के सबसे बड़े IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) में से एक को सेबी की मंजूरी मिलने के बाद पेटीएम ऑफिस में जश्न का नजारा'।
पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर अपने कर्मचारियों के साथ फिल्म लावारिस के मशहूर गाने 'अपनी तो जैसे-तैसे कट जाएगी... पर डांस कर रहे हैं। विजय शेखर के चेहरे पर SEBI से मंजूरी मिलने की खुशी साफ झलक रही है।
शुक्रवार को मिली सेबी की मंजूरी
पेटीएम के IPO को शुक्रवार को ही सेबी की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने जुलाई में सेबी के पास IPO के लिए अर्जी दी थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी नवंबर के मध्य तक लिस्ट हो सकती है।
कंपनी के इस IPO में 8,300 करोड़ रुपए के नए शेयर और इतनी ही राशि के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) में जारी होंगे। ये शेयर 1 रुपए अंकित मूल्य के होंगे। पेटीएम IPO में कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचेंगे। वहीं पेटीएम के मौजूदा निवेशक सॉफ्टबैंक, अलीबाबा, Ant फाइनेंशियल ग्रुप और SAIF भी अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे। जबकि रतन टाटा का निजी निवेश फंड इसमें अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच सकता है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.