• Hindi News
  • Tech auto
  • Honda Give Upto 2.50 Lakhs, Renault, Maruti And Tata Are Offering Discounts Of Up To 80 Thousand Rupees, Great Deals On Smartphones Too

ऑफर ऑफ द वीक:होंडा 2.50 लाख तो रेनो, मारुति और टाटा दे रही हैं 80 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, कई स्मार्टफोन पर भी बेहतरीन डील्स

नई दिल्ली3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
इस महीने होंडा की कारों पर काफी बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है, सबसे ज्यादा 2.50 लाख रुपए का डिस्काउंट होंडा सिविक डीजल मॉडल पर है। - Dainik Bhaskar
इस महीने होंडा की कारों पर काफी बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है, सबसे ज्यादा 2.50 लाख रुपए का डिस्काउंट होंडा सिविक डीजल मॉडल पर है।
  • सैमसंग गैलेक्सी M51 को HDFC बैंक कार्ड से खरीदने पर 2 हजार रु. का डिस्काउंट दिया जाएगा
  • ओप्पो F17 को बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1,500 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा

फेस्टिव सीजन नजदीक है, ऐसे में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए और अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए कई ऑटो और टेक कंपनियां अपने प्रोडक्ट पर अच्छा-खासा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। अगर आप भी नई गाड़ी या गैजेट खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हमने एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें एक ही जगह पर आपके लगभग सभी स्पेशल ऑफर्स की जानकारियां मिल जाएंगी...

ऑटो सेगमेंट में इन प्रोडक्ट पर मिल रहा है डिस्काउंट

1. टाटा की इन चार मॉडल्स पर मिल रहा है 80 हजार तक का डिस्काउंट

मॉडल्सकैश डिस्काउंट(एक्सचेंज बोनस + कॉर्पोरेट डिस्काउंट)कुल
1टियागो15 हजार रु.10 हजार रु. + 7 हजार रु.32 हजार रु.
2टिगोर15 हजार रु.15 हजार रु. + 7 हजार रु.37 हजार रु.
3नेक्सन (पेट्रोल)-0 + 5 हजार रु.5 हजार रु.
4नेक्सन (डीजल)-15 हजार रु. +5 हजार रु.20 हजार रु.
5हैरियर25 हजार रु.40 हजार रु. + 15 हजार रु.80 हजार रु.
6हैरियर (डार्क एडिशन)-40 हजार रु. + 15 हजार रु.55 हजार रु.

2. होंडा की इन कारों पर 2.50 लाख रुपए तक का डिस्काउंट

मॉडल्सकैश डिस्काउंट(एक्सटेंड वारंटी + एडिशनल डिस्काउंट)कुल
होंडा सिविक

पेट्रोल

डीजल

1 लाख रु.

2.50 लाख रु.

-

1 लाख रु.

2.50 लाख रु.

होंडा अमेज

कार एक्सचेंज न करने पर

कार एक्सचेंज

-

3 हजार रु.

12 हजार रु. + 15 हजार रु.

12 हजार + 0

27 हजार रु.

15 हजार रु.

होंडा WR-V20 हजार रु.-20 हजार रु.

3. मारुति की इन 16 कारों पर मिल रहा है 55 हजार रुपए तक का डिस्काउंट

मॉडलकैश डिस्काउंटएक्सचेंज बोनस+कॉर्पोरेट डिस्काउंट
1अल्टो 800 (पेट्रोल & सीएनजी)18 हजार रु.15 हजार रु. + 5 हजार रु.
2एस-प्रेसो (पेट्रोल & सीएनजी)20 हजार रु.20 हजार रु. + 5 हजार रु.
3ईको (पेट्रोल & सीएनजी)10 हजार रु.20 हजार रु. + 5 हजार रु.
4वैगन-आर (पेट्रोल)10 हजार रु.20 हजार रु. + 5 हजार रु.
5वैगन-आर (सीएनजी)15 हजार रु.20 हजार रु. + 5 हजार रु.
6सेलेरियो (पेट्रोल & सीएनजी)25 हजार रु.20 हजार रु. + 5 हजार रु.
7सेलेरियो X25 हजार रु.20 हजार रु. + 5 हजार रु.
8स्विफ्ट15 हजार रु.20 हजार रु. + 5 हजार रु.
9डिजायर (प्री-फेसलिफ्ट)25 हजार रु.25 हजार रु. + 5 हजार रु.
10डिजायर (फेसलिफ्ट)10 हजार रु.25 हजार रु. + 5 हजार रु.
11विटारा ब्रेजा-20 हजार रु. + 0
12अर्टिगा (पेट्रोल & सीएनजी)-0 + 5 हजार रु.
13टूर V (पेट्रोल & सीएनजी)10 हजार रु.20 हजार रु. + 7 हजार रु.
14टूर H2 (पेट्रोल & सीएनजी)25 हजार रु.20 हजार रु. + 15 हजार रु.
15टूर S (पेट्रोल & सीएनजी)15 हजार रु.25 हजार रु. + 15 हजार रु.
16टूर M (पेट्रोल & सीएनजी)20 हजार रु.0 + 30 हजार रु.

4. फॉक्सवैगन की इन 6 कारों पर 60 हजार रु. तक का डिस्काउंट

मॉडल्सट्रिमडिस्काउंट
फॉक्सवैगन वेंटो

मिड स्पेक कम्फर्टलाइन (नॉन मेटैलिक)

टॉप-स्पेक वेंटो हाईलाइन प्लस एमटी

1.05 लाख रु.

1.09 लाख रु.

फॉक्सवैगन पोलो

एंट्री-लेवल पोलो ट्रेडलाइन (नॉन-मेटैलिक)

मिड-स्केप पोलो कम्फर्टलाइन (नॉन-मेटैलिक)

टॉप-स्पेक पोलो हाईलाइन प्लस

29 हजार रु.

23 हजार रु.

20 हजार रु.

5. हुंडई की इन 6 कारों पर 60 हजार रुपए तक का डिस्काउंट

मॉडलकैश डिस्काउंटएक्सचेंज बोनस+कॉर्पोरेट डिस्काउंटकुल
सेंट्रो (Era को छोड़कर, सभी वैरिएंट पर)25 हजार रु.15 हजार रु. + 5 हजार रु.45 हजार रु.
सेंट्रो (Era)15 हजार रु.15 हजार रु. + 5 हजार रु.35 हजार रु.
ग्रैंड i1040 हजार रु.15 हजार रु. + 5 हजार रु.60 हजार रु.
ग्रैंड i10 निओस10 हजार रु10 हजार रु. + 5 हजार रु.25 हजार रु.
एलीट i20 (मैग्ना+ को छोड़कर, सभी वैरिएंट पर)35 हजार रु.20 हजार रु. + 5 हजार रु.60 हजार रु.
एक्सेंट प्राइम30 हजार रु.-30 हजार रु.
एलांट्रा पेट्रोल30 हजार रु.सिर्फ 30 हजार का एक्सचेंज बोनस60 हजार रु.
एलांट्रा डीजल-सिर्फ 30 हजार का एक्सचेंज बोनस30 हजार रु.
मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए स्पेशल ऑफर्स5 हजार के कॉर्पोरेट डिस्काउंट पर अतिरिक्त 3 हजार का डिस्काउंट छूट यानी कुल 8 हजार रु. की छूट

6. रेनो की इन कारों पर मिल रहा है 70 हजार तक का डिस्काउंट

1. रेनो डस्टर
डस्टर पर ग्राहकों को कंपनी 70 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। RxS वैरिएंट पर ग्राहकों को 25 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट जबकि अन्य सभी वैरिएंट पर 25 हजार का एक्सचेंज बोनस और 20 हजार का लॉयल्टी बोनस दिया जाएगा। किसानों को 15 हजार का अतिरिक्त बोनस और कॉर्पोरेट्स को 30 हजार का बोनस दिया जाएगा। यानी कुल 1 लाख रुपए तक का लाभ दिया जा रहा है।

2. रेनो ट्राइबर
ट्राइबर पर ग्राहक 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस के साथ ही 10 हजार रुपए का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है, यह ऑफर मैन्युअल वैरिएंट लेने पर मिलेगा। ऑटोमैटिक ट्राइबर पर ग्राहक को सिर्फ 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस मिलेगा। ट्राइबर पर 9,000 रुपए का कॉर्पोरेट बेनेफिट और किसानों के लिए 4,000 रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।

3. रेनो क्विड
रेनो क्विड पर ग्राहकों को 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस के साथ-साथ चुनिंदा वैरिएंट पर 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस दिया जाएगा। इस पर किसानों को अतिरिक्त 5,000 रुपए की छूट जबकि कॉर्पोरेट्स को 9,000 रुपए की छूट मिलेगी।

टेक सेगमेंट में इन प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिल रहा है

1. सैमसंग गैलेक्सी M51: 2 हजार रु. का डिस्काउंट

  • भारतीय बाजार में इसके 6 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है जबकि 8GB रैम वैरिएंट के लिए 26,999 रुपए तक खर्च करने होंगे। फोन इलेक्ट्रिक ब्लू और सेलेस्टियल ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।
  • गैलेक्सी M51 की पहली सेल अमेजन और सैमसंग डॉट कॉम के माध्यम से 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी और साथ ही रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा। लॉन्चिंग ऑफर के तहत अमेजन से 18-20 सितंबर तक HDFC बैंक कार्ड से खरीदी करने पर 2 हजार रुपर का डिस्काउंट दिया जाएगा।

2. ओप्पो F17: 1,500 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक

  • ओप्पो F17 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17990 रुपए जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 19990 रुपए होगी।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर ग्राहकों को 1,500 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। ऑफलाइन खरीदी करने वाले ग्राहकों के लिए ICICI, फेडरल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के डेबिट और क्रेडिट कार्ड दोनों पर 7.5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इसके अतिरिक्त, नो-कॉस्ट EMI प्लान भी है।

3. पोको M2: 750 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक

  • पोको M2 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है जबकि इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट को खरीदने के लिए 12,499 रुपए खर्च करने होंगे।
  • फोन की पहली सेल 15 सितंबर से शुरू होगी। ICICI (क्रेडिट-डेबिट कार्ड) या फेडरल बैंक कार्ड से खरीदी करने पर 750 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।

ये भी पढ़ सकते हैं

1. लॉन्चिंग से पहले ही सामने आई 2020 महिंद्रा थार की कीमतें, लिस्ट में देखें आपके बजट में कौन सा वैरिएंट

2. बड़े काम की है ये चार्जिंग केबल, फोन के पास जाते ही खुद-ब-खुद हो जाती है कनेक्ट, कीमत 250 रुपए से भी कम

3. 155Kmph की रफ्तार से दौड़ने वाली कोना से लेकर सिंगल चार्ज में 95km तक चलने वाले चेतक तक, भारतीय सड़कों पर धूम मचा रहे हैं ये 7 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, कीमत एक लाख से शुरू