पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
आज से इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) शुरू हो रही है। लीग का पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की बीच होगा। ऐसे में यदि आप इस लीग को अपने स्मार्टफोन पर लाइव देखना चाहते हैं तब उसके लिए आपको कौन से ऐप और डेटा पैक की जरूरत होगी, इसके बारे में हम बता रहे हैं
4-time champions ⚔️ 3-time champions
— Star Sports: Ready for 7:30 PM (@StarSportsIndia) September 18, 2020
Rohit Sharma ⚔️ MS Dhoni#MI 🤜🤛 #CSK#Dream11IPL 2020 starts today with #MIvCSK at 7:30 PM, LIVE on Star Sports & Disney+Hotstar VIP! pic.twitter.com/pXIecTmSmW
1. डिज्नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन
आईपीएल का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा। ऐसे में आपके पास डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। इससे सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 399 रुपए खर्च करने होंगे। इतने रुपए में आपको सालभर के लिए सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा। यानी आप आईपीएल के साथ डिज्नी प्लस और हॉटस्टार पर मौजूद दूसरा कंटेंट भी देख पाएंगे।
2. जियो यूजर्स इन डाटा पैक पर जाएं
रिलायंस जियो ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए कई क्रिकेट पैक लॉन्च किए हैं। इन पैक्स पर वो डाटा के साथ डिज्नी+हॉटस्टार का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है। इन डेटा पैक्स की शुरुआती कीमत 401 रुपए है।
जियो के सभी क्रिकेट डाटा पैक की डिटेल
A. क्रिकेट पैक
इस डाटा पैक की कीमत 499 रुपए है। इसमें यूजर को डेली 1.5GB डाटा 4G की स्पीड से मिलेगा। प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है। हालांकि, इस प्लान में वॉइस और SMS की सुविधा नहीं मिलेगी। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाएगी।
B. पैक विद वॉइस
इसके अंदर कंपनी ने 401 रुपए, 777 रुपए और 2599 रुपए के तीन प्लान लॉन्च किए हैं। ये सभी पैक्स वॉइस कॉलिंग के साथ आते हैं।
C. डाटा एड ऑन पैक्स
इसके अंदर कंपनी ने 1208 रुपए, 1206 रुपए, 1004 रुपए और 612 रुपए के चार प्लान लॉन्च किए हैं। ये सभी सिर्फ डाटा बढ़ाने का काम करेंगे, इसमें वॉइस कॉलिंग कॉलिंग या SMS का सुविधा नहीं मिलेगी।
3. एयरटेल यूजर्स इन डाटा पैक पर जाएं
यदि आप एयरटेल यूजर हैं तब आपके लिए कंपनी आईपीएल देखने के लिए स्पेशल डाटा प्लान लेकर आई है। इन डाटा प्लान में कंपनी डिज्नी प्लस हॉटस्टार का वीआईपी सब्सक्रिप्शन दे रही है। साथ ही, इसमें एयरटेल एक्सस्ट्रीम वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप का सब्सक्रिप्शन भी मिल जाएगा।
4. जियो फाइबर यूजर्स इन डाटा पैक पर जाएं
रिलायंस जियो अपने फाइबर यूजर्स के लिए कई बेनीफिट वाले प्लान लेकर आई है। इसमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन के साथ सोनी लिव, वूट, जी5 जैसे ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिल रहा है।
पॉजिटिव- ग्रह स्थिति अनुकूल है। मित्रों का साथ और सहयोग आपकी हिम्मत और हौसले को और अधिक बढ़ाएगा। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी काबू पाने में सक्षम रहेंगे। बातचीत के माध्यम से आप अपना काम भी निकलवा लेंगे। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.