हुंडई ऑरा का फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च:बेस वैरिएंट से मिलेंगे 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर, E20 और सीएनजी फ्यूल ऑप्शन भी

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई इंडिया ने ऑरा का फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में इट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6,29,600 रुपए है, जो टॉप एंड वैरिएंट में 8,57,900 रुपए तक जाती है। सेडान सेगमेंट की यह कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चल सकती है।

कंपनी कार में 4 एयरबैग स्टैंडर्ड और 6 एयरबैग ऑप्शन के साथ 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर दे रही है। कार में क्रूज कंट्रोल, एलईडी टेललैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाईलाइन), ईएससी, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी) और भी बहुत कुछ हैं। ऑरा फेसलिफ्ट में कस्टमर को 6 कलर मिलेंगे। इसमें फायरी रेड, स्टारी नाइट (नया कलर), एक्वा टील, टाइटन ग्रे, टायफून सिल्वर और पोलर वाइट शामिल हैं।

कंपनी इस कार पर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी दे कर रही है। कस्टमर को इसे खरीदने के लिए 7 वैरिएंट ऑप्शन मिलते हैं, इनमें दो CNG वैरिएंट हैं। ग्राहक इसे 11,000 रुपए देकर बुक कर सकते हैं। यहां हम बता रहे हैं हुंडई ऑरा के स्पेसिफिकेशन...

खबरें और भी हैं...