हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) कल (मंगलवार, 21 मार्च) भारत में मिड-साइज सेडान सेगमेंट में अपनी अपकमिंग कार वरना को लॉन्च करने वाला है। कंपनी न्यू जनरेशन वरना की लॉन्चिंग से पहले सोशल मीडिया पर अब तक लुक और फीचर्स जुड़ी कई डिटेल्स शेयर कर चुकी है। आइए इन पर एक नजर डालते हैं...
हुंडई वरना : एक्सपेक्टेड प्राइस
कंपनी इसकी प्राइस और वैरिएंट के बारे में 21 मार्च को खुलासा करेगी। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि न्यू जनरेशन वरना की एक्स शोरूम कीमत 10 से 19 लाख रुपए के बीच हो सकती है। बायर्स कार को 25 हजार रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं।
हुंडई वरना : पावरट्रेन
नई वरना में मौजूदा 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 115 PS की पॉवर और 144 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमेटिक गियरबाक्स मिल सकता है। इसके अलावा कार के साथ एक नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया जाएगा, जो 160 PS की पॉवर और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
ट्रांसमिशन की बात करें इसमें तो 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है। इसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट जैसे तीन ड्राइविंग मोड्स मिलेंगे।
हुंडई वरना : फीचर्स
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.