न्यू लॉन्च:इंडियन कंपनी इनबेस ने लॉन्च की अर्बन प्रो और अर्बन लाइट स्मार्टवॉच, हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर के साथ ब्लड ऑक्सीजन भी बताएंगी
दोनों वॉच कई स्मार्ट और फिटनेस फीचर्स से लैस हैं
- दोनों स्मार्टवॉच में फुल टच डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगी
- कंपनी इन वॉच पर 12 महीने की वारंटी भी दे रही है
इंडियन पोर्टेबल डिजिटल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी इनबेस ने बाजार में अपनी दो नई स्मार्टवॉच लॉन्च की हैं। इनमें एक अर्बन प्रो और दूसरी अर्बन लाइट है। दोनों वॉच कई स्मार्ट और फिटनेस फीचर्स से लैस हैं। इसमें हार्ट रेट, कैलोरीज, ब्लड प्रेशर जैसी फिटनेस डिटेल मिलेगी। कंपनी इन वॉच पर 12 महीने की वारंटी भी दे रही है। साथ ही, ये वॉटरप्रूफ भी हैं। आइए इन दोनों वॉच के बारे में जानते हैं...
इनबेस अर्बन लाइट के स्पेसिफिकेशन
कीमत: 5,499 रुपए
- इस वॉच में 1.4-इंच की TFT LCD फुल टच डिस्प्ले दिया है। जिसका रेजोल्यूशन 240x240 पिक्सल है। वॉच में 170mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि ये डेली इस्तेमाल पर 5 से 7 दिन का बैकअप देती है। वहीं, इसका स्टैंडबाई टाइम 15 दिन है। इसमें NORDIC चिपसेट और HSR3333 हार्ट रेट सेंसर दिया है।
- अर्बन लाइट में कुछ हेल्थ फीचर जैसे ब्लड प्रेशर, हार्ड रेट, स्टेप काउंट, ब्लड ऑक्सीजन भी मिलेंगे। इसमें 100 वॉच फेस दिए हैं, जिन्हें इसके डेडिकेटेड वॉच स्टोर से चेंज कर सकते हैं। ये 7 स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है। इसमें बास्केटबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, रनिंग, साइकिलिंग, वॉकिंग जैसे 7 स्पोर्ट्स मोड दिए हैं।
- इसमें फाइंड वॉच का ऑप्शन भी दिया है। इसके साथ, वॉच को फ्लैश लाइट, कैमरा कंट्रोल के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एपल हेल्थ सपोर्ट, डू नॉट डिस्टर्ब, अलार्म, GPS के साथ 15 भाषाओं का सपोर्ट भी दिया है।
इनबेस अर्बन प्रो के स्पेसिफिकेशन
कीमत: 6,999 रुपए
- बात करें, अर्बन प्रो की तो इस वॉच में 1.3-इंच TFT LCD फुल टच डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 240x240 पिक्सल है। इसमें NORDIC चिपसेट और HSR3333 हार्ट रेट सेंसर दिया है। ये स्मार्टवॉच iOS और एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट हो जाती है।
- यह जापानी सेइको PCB प्रोटेक्शन चिप से लैस है जो वियरेबल को स्मूथ, स्टेबल, ड्यूरेबल और फास्ट बनाती है। स्मार्टफोन से कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ दिया है। इसमें भी बास्केटबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, रनिंग, साइकिलिंग, वॉकिंग जैसे 7 स्पोर्ट्स मोड दिए हैं।
- वॉच में कुछ हेल्थ फीचर जैसे ब्लड प्रेशर, हार्ड रेट, स्टेप काउंट, ब्लड ऑक्सीजन भी मिलेंगे। इसमें 180mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि ये डेली इस्तेमाल पर 5 से 7 दिन का बैकअप देती है।