इनफिनिक्स ने भारत में लॉन्च किया सस्ता गेमिंग फोन:इनफिनिक्स नोट 12i में मिलेगा अल्ट्रा गेमिंग प्रोसेसर और 10 लेयर कूलिंग सिस्टम
इनफिनिक्स (Infinix) ने अपना सस्ता गैमिंग फोन इनफिनिक्स नोट 12i भारत में लॉन्च कर दिया है। बजट कैटेगरी के इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 अल्ट्रा गेमिंग प्रोसेसर दिया गया। कंपनी का कहना है कि यह एक गैमिंग फोन है और इसमें 10-लेयर कूलिंग सिस्टम दिया गया है।
इनफिनिक्स नोट 12i प्राइस एंड अवेलेबिलिटी
इनफिनिक्स नोट 12i 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी के साथ आता है। कंपनी ने इसकी प्राइस 12,999 में रखी है, लेकिन ये गैमिंग फोन बायर्स के लिए ऑफर प्राइस 9,999 रुपए में 30 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल रहेगा। इसके अलावा इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत जियो यूजर के लिए 1000 रुपए का केशबैक दिया जाएगा। फोन में फोर्स ब्लैक, मेटावर्स ब्लू और अपलाइन वाइट कलर ऑप्शन मिलते हैं। यहां हम आपको स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन बता रहे हैं...
इनफिनिक्स नोट 12i के स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले : नए इनफिनिक्स नोट 12i में 6.8 इंच की TFT-LCD डिस्प्ले मिलता है। स्क्रीन फुलएचडी+ (720 × 1640 पिक्सल) रेजोल्यूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है और इसकी ब्राइटनेस को 1000 निट्स तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में सेल्फी सेंसर के लिए डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इसकी प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 मिलता है।
- प्रोसेसर, OS, रैम और स्टोरेज : नए इनफिनिक्स नोट सीरीज फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड XOS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिसे प्रोसेस करने के लिए मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए माली G52 मिलता है। स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम दी गई है, जिसे स्टोरेज का इस्तेमाल करके 3GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। वहीं इंटरनल 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं।
- कैमरा : नए नोट 12i के रियर पेनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ, एक QVGA AI लेंस और एलईडी फ्लैश दिए गए हैं। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- बैटरी : नए इनफिनिक्स फोन में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी है, जिसे चार्ज करने के लिए 33W का फास्ट चार्जर दिया गया है। चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए इसमें टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। स्मार्टफोन DTS ऑडियो सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप मिलता है।
- कनेक्टिविटी फीचर्स : हैंडसेट का वैट 188 ग्राम और डाइमेंशन 164.43 × 76.6 × 8.03 मिलीमीटर है। डिवाइस में ड्यूल-सिम सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।