- Hindi News
- Tech auto
- IPhone 13 Series Price India | Apple IPhone 13 Series Launch Date, Features And Full Phone Specifications
यूट्यूबर अभिषेक तैलंग के साथ Tech Talk:आपके कैमरा एक्सपीरियंस को बदलेगी आईफोन 13 सीरीज, लिडार सेंसर और वीडियो पोर्ट्रेट मिलेगा
लिडार सेंसर या लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग सेंसर पिछले साल आईफोन 12 प्रो सीरीज में पहली बार शामिल किए गए थे।
एपल के आईफोन साल में एक बार ही लॉन्च होते हैं, पर जब भी लॉन्च होते हैं खबरों में बने ही रहते हैं। लॉन्च के पहले भी और लॉन्च के बाद भी। इस साल 14 सितंबर को आईफोन 13 सीरीज लॉन्च हो सकती है। इस नई सीरीज में क्या वो खास फीचर्स होंगे, जो इसे पिछले आईफोन्स के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाएंगे। आज हम इसी के बारे में बात करते हैं...
आईफोन 13 सीरीज में क्या खास हो सकता है...
1. लिडार सेंसर
- लिडार (LiDAR) सेंसर या लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग सेंसर पिछले साल आईफोन 12 प्रो सीरीज में पहली बार शामिल किए गए थे। लिडार सेंसर, सेल्फ ड्राइविंग कार में भी धड़ल्ले से इस्तेमाल होते हैं, पर आईफोन में इन सेंसर का मुख्य काम तो लो लाइट सिनेरियो में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग की मदद से ज्यादा बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस देना होता है। साथ ही, ऑग्मेंटेड रियलिटी के एक्सपीरियंस को भी लिडार सेंसर ज्यादा बेहतर बना देते हैं।
- पिछले साल तो लिडार सेंसर सिर्फ महंगे वाले आईफोन्स में ही देखने को मिला था, पर इस बार आईफोन 13 के सभी मॉडल्स में देखने को मिल सकता है। जिससे आईफोन 13 के कैमरों में, खासतौर से कम रोशनी में इनकी कैमरा परफॉर्मेंस में काफी सुधार देखने को मिल सकता है। साथ ही, आईफोन में आने वाले ढेरों ऑग्मेंटेड रियलिटी ऐप्स के एक्सपीरियंस में भी बहुत बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। जिससे कई ऑग्मेंटेड रियलिटी गेम्स, आर्किटेक्चर या इंटीरियर डिजाइनिंग से जुड़े ऐप्स और कई शॉपिंग ऐप्स का अनुभव भी बेहतर बनेगा।
2. व्लॉगिंग के लिए बेहतर
- आईफोन 13 में सेल्फी कैमरा बहुत जबरदस्त होगा। खबरें हैं कि ये अब तक दिए गए आईफोन्स की तुलना में सबसे बेहतरीन सेल्फी कैमरा होगा। उम्मीद है कि मेगापिक्सल के हिसाब से भी सेल्फी कैमरा बेहतर होगा। लो लाइट में भी अच्छी सेल्फी आए, इसका भी इंतजाम रहेगा। साथ ही, पोर्ट्रेट मोड में भी बढ़िया सेल्फी आएंगी।
- सेल्फी कैमरा का काम सिर्फ फोटो खींचना नहीं, बल्कि वीडियो बनाना भी होता है। ऐसे में आईफोन 13 सीरीज के सेल्फी कैमरा में इस बार ज्यादा बेहतर माइक लगे होंगे, जिससे व्लॉग (Vlogs) बनाने में बहुत आसानी होगी। आवाज अच्छे से रिकॉर्ड होगी। साथ ही, कोरोनाकाल में वर्क फ्रॉम होम के दौरान होने वाली लंबी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कॉल का एक्सपीरियंस भी ज्यादा बेहतर होगा।
3. वीडियो पोर्ट्रेट
- जिस फीचर के लिए आईफोन 13 सीरीज शायद सबसे ज्यादा जानी जाएगी, वो इसमें आने वाला वीडियो पोर्ट्रेट फीचर होगा। 2016 से आईफोन्स में पोर्ट्रेट मोड की शुरुआत हुई। पोर्ट्रेट मोड की मदद से आप जिसकी तस्वीर खींच रहे हैं, उस सब्जेक्ट को बैकग्राउंड से अलग और ज्यादा खूबसूरत तरीके से कैप्चर किया जा सकता है। बैकग्राउंड बड़े अच्छे तरीके से धुंधला हो जाता है और जिसकी आप तस्वीर खींच रहे हैं, वो सब्जेक्ट काफी उभर के कैप्चर होता है।
- शैलो डेप्थ ऑफ फील्ड का ये चमत्कार अभी तक पोर्ट्रेट मोड की मदद से सिर्फ स्टिल इमेज के लिए था। पर अब आईफोन 13 सीरीज में वीडियो पोर्ट्रेट आएंगे। जिससे वीडियो कैप्चर करते वक्त शैलो डेप्थ ऑफ फील्ड का इफेक्ट बनाया जा सकेगा। जिससे बैकग्राउंड और सब्जेक्ट के बीच फर्क बड़ा खूबसूरत कैप्चर होगा।
- DSLR कैमरों में इस तरह का इफेक्ट, 50mm या दूसरे पैनकेक लेंस की मदद से होता है। यहां आईफोन 13 सीरीज में वीडियो पोर्ट्रेट- आईफोन 13 के बेहतरीन कैमरा और सॉफ्टवेयर की मदद से किया जाएगा। वीडियो पोर्ट्रेट का फीचर आने के बाद आईफोन 13 निर्विवाद रूप से सबसे बेहतरीन कैमराफोन बन जाएगा।