इस फेस्टिव सीजन में स्मार्टफोन बड़े डिस्काउंट और बैंक या अन्य ऑफर्स के चलते कई गुना सस्ते मिले हैं। वहीं आपसी कॉम्पटीशन के चलते ई-कॉमर्स कंपनियों भी सस्ते स्मार्टफोन बेच रही हैं। कई कंपनियों तो फोन को उसकी आधी कीमत पर भी बेच रही हैं। ऐसे प्लेटफॉर्म से खरीदा गया स्मार्टफोन सप्ताह भर में ही प्रॉब्लम करने लगे, तब मन में कई तरह के सवाल आने लगते हैं।
इन दिनों कई कंपनियां पुराने स्मार्टफोन को खरीदकर उसे फिर से बेच देती हैं। ऐसे फोन को रिफर्बिश्ड कहा जाता है। इन फोन की बॉडी चेंज कर दी जाती है, जिसकी वजह से ये नए जैसा हो जाता है। हालांकि, देश में फेक मॉडल का बहुत बड़ा मार्केट है। ऐसे में जरूरी है कि आपको असली और नकली स्मार्टफोन की पहचान करना आना चाहिए।
इन 3 तरीकों से पता लगाएं स्मार्टफोन असली है या नकली
तरीका नंबर-1
टेक्स्ट मैसेज से पता करें
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन को आप एक टेक्स्ट मैसेज (SMS) करके फोन के बारे में पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन का IMEI नंबर का मैसेज भेजना होगा।
मैसेज के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
तरीका नंबर-2
ऐप से पता लगाएं
आप ऐप की मदद से भी फोन के असली और नकली होने का पता लगा सकते हैं। ये तरीका भी बेहद आसान है। इसके लिए आपको फोन में गूगल प्ले स्टोर से KYM - Know Your Mobile ऐप को इन्स्टॉल करना होगा। इस नाम से आपको कई ऐप्स दिखाई देंगे, लेकिन आपको CDOT द्वारा तैयार किए गए ऐप को इन्स्टॉल करना है।
ऐप इन्स्टॉल करके इन स्टेप्स को करें फॉलो
तरीका नंबर-3
वेबसाइट से पता लगाएं
वेबसाइट की मदद से भी आप फोन के असली या नकली होने का पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको फोन के IMEI नंबर को फोन की डिटेल बताने वाली वेबसाइट पर डालना होगा। जिसके बाद फोन से जुड़ी जैसे मॉडल, ब्रांड, रैम, स्टोरेज जैसी दूसरी बेसिक डिटेल पता चल जाएगी।
वेबसाइट पर जाकर इन स्टेप्स को करें फॉलो
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.