- Hindi News
- Tech auto
- Itel IBS 10 BT Speakers Review| Itel IBS 10 BT Speakers Supports Wireless FM Can Listen Songs For 6 Hours In A Single Charge
फर्स्ट ओपिनियन:वायरलेस FM सपोर्ट करता है आईटेल का पोर्टेबल स्पीकर, सिंगल चार्ज में 6 घंटे तक सुन सकते हैं गाने
- इसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी से कनेक्ट कर इस्तेमाल किया जा सकता है
- रबर कोटिंग सरफेस होने की वजह से यह हाथ से फिसलता नहीं है
आईटेल ने भारत में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर (मॉडल नंबर-IBS-10) लॉन्च किया है। पहली नजर में यह मिनी साउंडबार सा दिखता है। दिखने में यह काफी क्लासी है।
यह सिर्फ साधारण स्पीकर नहीं है बल्कि कई एडवांस्ड फीचर्स से भी लैस है। तो चलिए इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं स्पीकर में क्या नया मिलने वाला है, कौन से फीचर्स इसे खास बनाते हैं और बाजार में इसका मुकाबला किस स्पीकर से होगा।
आईटेल IBS-10 स्पीकर: कितनी है कीमत?
- ऑफिशियल वेबसाइट पर स्पीकर की कीमत 1299 रुपए है। जबकि फ्लिपकार्ट पर यह 1499 रुपए में बिक रहा है, ऐसे में इसे कंपनी की साइट से खरीदा ही सही रहेगा।
- स्पीकर में कलर ऑप्शन चुनने की आजादी नहीं मिलेगी, क्योंकि कंपनी ने इसे सिर्फ ब्लैक कलर में ही लॉन्च किया है।
आईटेल IBS-10 स्पीकर: क्या है स्पीकर का बेस्ट पार्ट?
पहला: डायमेंशन और डिजाइन
- स्पीकर काफी लाइटवेट और हैंडी है। रबर कोटिंग सरफेस होने की वजह से यह हाथ से फिसलता नहीं है।
- हल्का होने की वजह से इसे कभी भी ले जाया जा सकता है।
- इसका डिजाइन सिंपल है और यही वजह है कि यह मिनी साउंडबार सा लगता है।
- स्पीकर की हाइट 5.6 सेमी., चौड़ाई 7 सेमी. और ऊंचाई 4 सेमी. है।
- खास बात यह है कि बॉक्स में ही AUX केबल और माइक्रो-यूएसबी केबल (चार्जिंग के लिए) मुफ्त मिल जाती है।
- स्पीकर के नीचे डबल टेप मिलता है, जिसकी बदौलत इसी किसी भी सतह पर रखा जा सकता है।
- अगर आपकी कार में म्यूजिक सिस्टम नहीं है तो डबल-टैप से इसे डैशबोर्ड पर भी फिक्स किया जा सकता है।
- इसके अलावा इसे लैपटॉप, टीवी से भी कनेक्ट कर यूज किया जा सकता है।
दूसरा: ईजी कंट्रोल्स
- इस कंट्रोल करना बेहद आसान है। स्पीकर के ऊपर ही लाल कलर के फिजिकल बटन दिए हुए हैं, जिसमें पावर, प्ले-पॉज और गाने या चैनल चेंज करने के लिए दो बटन दी गई हैं।
- पावर बटन को हल्का प्रेस करने से मोड (ब्लूटूथ, एफएम, AUX, कार्ड) में स्विच किया जा सकता है।
- +/- बटन से गाने चेंज किए जा सकते हैं और FM मोड में इन्हें बटन से चैनल चेंज किए जा सकते हैं।
- स्मार्टफोन से कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.0 की सुविधा और साथ में 10 मीटर की रेंज भी मिलती है।
तीसरा: क्रिस्टल क्लियर साउंड
- हमने गाने ऐप से कनेक्ट कर इसकी टेस्टिंग की, जिसमें परफेक्ट स्टीरियो साउंड मिला।
- स्पीकर में 1500 एमएएच बैटरी है, जिसे फुल चार्ज कर लगातार 6 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं।
- स्पीकर में 5W के दो स्पीकर लगे हैं, जो कुल 10W का साउंड आउटपुट प्रोड्यूस करते हैं।
- दिलचस्प बात यह है कि इसमें वायरलेस एफएम की सुविधा मिलती है।
- एफएम ऑन करने के लिए इसमें AUX केबल कनेक्ट करने पड़ती है। एफएम मोड में भी साउंड निराश नहीं करता।
आईटेल IBS-10 स्पीकर: किससे है मुकाबला?
- आईटेल IBS-10 स्पीकर का सीधा मुकाबला उबोन के SP-70 कूल बेस पोर्टेबल स्पीकर से है, जो फ्लिपकार्ट पर 1249 रुपए में बिक रहा है।
- साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, उबोन SP-70 कूल बेस पोर्टेबल स्पीकर में सिंगल चार्ज में सिर्फ 4 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है जबकि आईटेल का स्पीकर 6 घंटे तक चलता है।
- हालांकि, उबोन SP-70 कूल बेस पोर्टेबल स्पीकर में भी 10 वॉट का साउंड आउटपुट, बिल्ट-इन वायरलेस एफएम, माइक्रो-एसडी कार्ड सपोर्ट मिलता है। इसकी लंबाई 7.5 सेमी, चौड़ाई 37 सेमी और ऊंचाई 4 सेमी है।