• Hindi News
  • Tech auto
  • Where Is Jack Ma? Alibaba Cofounder Missing Update | Alibaba Cofounder Jack Ma Xi Jinping Chinese Dispute

कहां हैं चीनी बिलेनियर?:दो महीने पहले टीवी शो के फाइनल से ठीक पहले हुए थे लापता, चीनी राष्‍ट्रपति जिनपिंग से हुआ था विवाद

नई दिल्ली2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • जैक मा ने चीनी सरकार के वित्‍तीय नियामकों और सरकारी बैंकों की अपने भाषण में तीखी आलोचना की थी
  • नवंबर 2020 में जिनपिंग के आदेश पर जैक के एंट ग्रुप के 37 अरब डॉलर के IPO को निलंबित कर दिया था

दुनिया के 25वें सबसे अमीर शख्स अलीबाबा ग्रुप के मालिक जैक मा पिछले दो महीने से लापता हैं। जैक मा ने चीन के 'ब्‍याजखोर' वित्तीय नियामकों और सरकारी बैंकों की अक्टूबर में शंघाई में दिए भाषण में तीखी आलोचना की थी। जिसके बाद उनका चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ विवाद भी हुआ था। इसके बाद पिछले दो महीने से नहीं देखे गए हैं।

ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक अलीबाबा ग्रुप के ओनर जैक मा दुनिया के 25वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। इनकी कुल संपत्ति 50.6 अरब डॉलर है। बता दें कि अलीबाबा ग्रुप चीन की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है।

जैक मा ने चीन सरकार से अपील की थी कि सिस्टम में ऐसा बदलाव किया जाए जो बिजनेस में नई चीजें शुरू करने के प्रयास को दबाने की कोशिश न करे। उन्‍होंने वैश्विक बैंकिंग नियमों को 'बुजुर्गों का क्लब' करार दिया था। इस भाषण के बाद चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी भड़क गई ती। जैक मा की आलोचना को कम्युनिस्ट पार्टी पर हमले के रूप में लिया गया।

जिनपिंग के आदेश पर सख्‍त एक्‍शन
नवंबर 2020 में चीनी अधिकारियों ने जैक को जोरदार झटका देते हुए उनके एंट ग्रुप के 37 अरब डॉलर के IPO को निलंबित कर दिया। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, ये आदेश चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ओर से आया था। इसके बाद जैक से कहा गया कि वह तब तक चीन से बाहर न जाएं जब तक कि उनके अलीबाबा ग्रुप के खिलाफ चल रही जांच को पूरा नहीं कर लिया जाता।

इस मामले के बाद जैक टीवी शो 'अफ्रीका बिजनेस हीरोज' से नवंबर में फाइनल से ठीक पहले रहस्यमय तरीके से लापता हो गए। यही नहीं शो से उनकी तस्‍वीर को भी हटा दिया गया। अलीबाबा ग्रुप के प्रवक्‍ता ने कहा कि जैक मा शेड्यूल के विवाद के कारण अब जजों के पैनल के हिस्‍सा नहीं हैं।

हालांकि, इस शो के फाइनल से कई हफ्ते पहले ही जैक मा ने ट्वीट करके कहा था कि वह सभी प्रतिभागियों से मुलाकात की प्रतीक्षा नहीं कर सकते हैं। इसके बाद से उनके ट्विटर अकाउंट से कोई पोस्‍ट नहीं किया गया है। इससे पहले वह लगातार ट्वीट करते रहते थे। उन्होंने आखिरी ट्वीट 10 अक्टूबर को किया था।