जियो के सस्ते प्लान:200 रुपए से भी कम में महीनेभर चलेगा मोबाइल, फ्री कॉलिंग और डाटा समेत कई सुविधाएं

नई दिल्ली6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जियो अपने मोबाइल यूजर्स को कई ऐसे प्लान ऑफर करता है जिसमें 200 रुपए महीने से भी कम में आपका मोबाइल महीनेभर चलेगा। इतना ही नहीं इन प्लान्स में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा और SMS के साथ ही कई अन्य फायदे भी मिलेंगे। हम आपको ऐसे ही 3 प्लान्स के बारे में बता रहे हैं।

155 रुपए वाला प्लान
ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुल 2 GB डाटा मिलता है। डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट रुकेगा नहीं। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps रह जाएगी।

इसमें मैसेजिंग के लिए 1000 SMS मिलेंगे। इसमें आपको जियो के दूसरे एप्स जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा है।

395 रुपए वाला प्लान
जियो के 395 रुपए के इस रिचार्ज प्लान में आपको कुल 84 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुल 6 GB डाटा मिलता है। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps रह जाएगी।

इस प्लान में मैसेजिंग के लिए 1000 SMS की सुविधा भी मिलती है। इसमें आपको जियो के दूसरे एप्स जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

1559 रुपए वाला प्लान
जियो के इस प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 24 GB डाटा मिलेगा। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps रह जाएगी।

इसमें 3000 SMS की सुविधा भी मिलती है। इसमें आपको जियो के दूसरे एप्स जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

ये खबरें भी पढ़े

अब गुजरात में जियो ट्रू-5G लॉन्च, पहली बार किसी राज्य के सभी जिलों में शुरू हुई सर्विस

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Jio) ने शुक्रवार (25 नवंबर) को अब गुजरात में भी अपनी जियो ट्रू 5G (True-5G) सर्विस शुरू कर दी है। इसके साथ ही 'ट्रू 5G फॉर ऑल' इनिशिएटिव के तहत गुजरात भारत का पहला राज्य बन गया है, जहां सभी 33 डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर में से 100% में ट्रू-5G सर्विस मिलेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जियो ने बंद किए 12 रिचार्ज प्लान, इनमें मिलता था डिजनी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन

5G इंटरनेट सर्विस शुरू होते ही रिलायंस जियो ने अपने 12 रिचार्ज प्लान को हटा दिया है। इन सभी डाटा प्लान में यूजर्स को डिजनी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा था। अब जियो के ऐसे 2 ही रिचार्ज प्लान बाकी रह गए हैं, जिनके साथ यूजर्स को डिजनी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। जियो के 28, 56 और 84 दिन वाले कई डाटा प्लान अब भी पहले की तरह काम कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें