नया साल आने के 10 दिन ही बाकी हैं। साल 2021 में कोरोना वायरस महामारी के चलते ऑटोमोबाइल बाजार में कई बाइक्स की लॉन्चिंग में देरी हुई, लेकिन इसके बावजूद देश में कई मॉडलों को लॉन्च किया गया। इनमें से कुछ बाइक्स पुराने मॉडल्स का अपडेटेड वर्जन रहीं, तो कुछ एकदम ब्रांड न्यू मॉडल्स रहे। लॉन्च होने वाली बाइक्स में कम्यूटर्स बाइक्स से लेकर प्रीमियम सेगमेंट की बाइक्स तक शामिल हैं। आइए जानते हैं साल 2021 में लॉन्च कुछ नए टू-व्हीलर्स के बारे में...
1.हार्ले-डैविडसन स्पोर्टस्टार S
इसकी कीमत 15.51 लाख रुपए है। स्पोर्टस्टर S, अमेरिकी मोटरसाइकिल कंपनी की सबसे एडवांस क्रूजर में से एक है। इनमें लिक्विड-कूलिंग, डुअल ओवरहेड कैमशाफ्ट और वेरिएबल वॉल्व टाइमिंग जैसी टेक्नोलॉजी है। इसका इंजन 1252cc है।
2.BMW C 400 GT
इसकी शुरुआती कीमत 9.95 लाख रुपए एक्स शोरूम तय की गई है। ये 9.5 सेकेंड में 100 की स्पीड पकड़ लेगी। स्कूटर में 350 cc का वाटर कूल्ड इंजन दिया गया है। फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 12.8 लीटर की है। स्कूटर में ABS डिस्क ब्रेक सिस्टम मिलता है। स्कूटर चाबी के बिना ही स्टार्ट हो जाता है। स्कूटर को चोरी से बचाने के लिए एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम मिलता है।
3.TVS जुपिटर 125- ₹ 73,400
TVS जुपिटर125 के शीट मेटल वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,400 रुपए है। वहीं, इसके ड्रम अलॉय वैरिएंट की कीमत 76,800 रुपए है। जबकि, इसके डिस्क वैरिएंट की कीमत 81,300 रुपए है। 124.8 cc का सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। इसके इंडीकेटर्स में LED गाइडलाइट्स दिए गए हैं, जो स्कूटर को एक नया सिग्नेचर लुक देते हैं। इसके टॉप डिस्क ब्रेक वैरिएंट्स के फ्रंट में एप्रोन, हेडलैंप, साइड पैनल्स और एग्जॉस्ट मफलर में क्रोम दिए गए हैं।
4.यामाहा एयरोक्स 155 - ₹ 1.29 लाख
यामाहा एयरोक्स 155 के मैटेलिक ब्लैक कलर वर्जन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,29,000 रुपए है। यह वैरिएबल वाल्व एक्चुएशन (वीवीए) से लैस उसी 155 cc ब्लू कोर इंजन से पावर जेनेरट करना जारी रखता है। कंपनी ने इसे साइलेंट इंजन स्टार्ट के लिए एक स्मार्ट मोटर जनरेटर सिस्टम भी दिया है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम में सिंगल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ 230mm फ्रंट डिस्क और 130mm रियर ड्रम ब्रेक शामिल हैं।
5.बजाज पल्सर F250- 1.4 लाख
सेमी-फेयरिंग डिजाइन वाली बजाज पल्सर F250 की कीमत 1.40 लाख रुपए है। नई पल्सर 250 में स्प्लिट सीट सेटअप, मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस बाइक में 249cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है।
6.TVS रेडर 125
TVS रेडर 125 की शुरुआती कीमत 77,363 रुपए है। 124.8 cc का एयर और ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। ये बाइक 0-60 km/h की स्पीड महज 5.9 सेकंड में पकड़ लेती है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वॉइस असिस्टेंस से है लैस है।
7.रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350
डिजाइन अपडेट के साथ बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे नए फीचर्स मिलते हैं। रॉयल एनफील्ड ने 2021 क्लासिक 350 को नए इंजन, डिजाइन अपडेट और नए फीचर्स के साथ 1.84 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर मिल रही है। नए मॉडल में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इस कंसोल में स्पीडोमीटर और ट्रिप मीटर के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम दिया गया है। यह 349cc की कैपेसिटी मिलती है।
8.बनेली 502C
बनेली 502C मोटरसाइकिल की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 4.98 लाख रुपए रखी गई है। इस कीमत पर 502C क्रूजर बाइक अपने 500cc सेगमेंट की अन्य दो बाइक्स - TRK 502 और लियोसिनो 500 की तुलना में ज्यादा महंगी और इसकी कीमत 40,000 रुपए से ज्यादा है। 500cc पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। बाइक में 21-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो लंबे सफर में काफी सहायक होगी। बाइक में सेफ्टी किट में एक डुअल-चैनल ABS यूनिट शामिल होगा।
9.सुजुकी अवनीश
स्टैंडर्ड वेरिएंट को 86,700 रुपए और अवनीश रेस एडिशन को 87,000 रुपए (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया गया है। सुजुकी एक्सेस 125 और बर्गमैन स्ट्रीट 125 के बाद सुजुकी की यह तीसरा 125 सीसी स्कूटर है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल-मेसेज अलर्ट, टर्न-बाइ-टर्न नैविगेशन के साथ ही यूएसबी चार्जर, इंटिग्रेटेड इंजन स्टार्ट-किल स्विच समेत कई खास खूबियां दिखेंगी। इसमें 124cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा
10.CFMoto 300NK
कीमत 2.29 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। इस बाइक के पिछले मॉडल पर 292cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया था। बाइक का कुल वजन 151 किलोग्राम था, फिलहाल इस बात को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता कि अपडेट किए गए मॉडल के वजन पर कुछ असर पड़ेगा या नहीं। BS6 CF Moto 300NK पर गियरबॉक्स के लिए एक स्लिपर क्लच के साथ एक 6-स्पीड यूनिट दी जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.