• Hindi News
  • Tech auto
  • Lava Blaze 5G Price 2022; Phone Launch Features Camera Details | Lava Mobile Phones

सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च:9,999 रुपए में मिलेगा लावा का ब्लेज 5G फोन, इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

नई दिल्ली7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लावा ने आज यानी 7 नवंबर को लावा ब्लेज 5G लॉन्च कर दिया है। इस 5G स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपए रखी गई है। कंपनी ने लावा ब्लेज 5G में 6.5 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया है। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकेंगे। ये 10 हजार रुपए से कम कीमत का देश का पहला 5G फोन है।

फोन में मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इस कैमरा सेटअप का प्राइमरी सेंसर 50MP का होगा। इसके अलावा सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। यह फोन एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

मिलेगी 4GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज
फोन में कंपनी 1600×720 पिक्सल रेजोलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ LCD पैनल ऑफर कर रही है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस फोन में 4GB RAM, 3GB वर्चुअल RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। लावा ब्लेज 5G को 2 कलर ऑप्शन ग्लास ग्रीन और ग्लास ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है।

5,000mAh की दमदार बैटरी
लावा ब्लेज 5G में डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर मिलेगा। फोन में प्री-इंस्टॉल्ड Android 12 OS दिया गया है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में ड्यूल सिम, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।