पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंडियन स्मार्टफोन कंपनी लावा की भारतीय टेक बाजार में फिर से एंट्री हो चुकी है। कंपनी ने बीते सप्ताह अपना BeU स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब वो नए साल में नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयार कर चुकी है। कंपनी ने 7 जनवरी के इवेंट के लिए इनविटेशन भेजना शुरू कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट में एक साथ चार स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।
लावा ने सोशल मीडिया पर इनवाइट को लेकर बताया कि कंपनी अपने नए स्मार्टफोन 7 जनवरी को लॉन्च करेगी। ये इवेंट 12PM पर शुरू होगा। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर देख पाएंगे। कंपनी ने ट्वीट के साथ #AbDuniyaDekhegi और #ProudlyIndian हैशटैग का इस्तेमाल भी किया है।
वीडियो इनविटेशन शेयर किया
लावा इंडिया के प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड, सुनील रैना ने 36 सेकंड का इनविटेशन वीडियो शेयर किया है, इसमें उन्होंने कहा, "मैं आपको कुछ ऐसा करने के लिए आमंत्रित करता हूं जो स्मार्टफोन इंडस्ट्री में पहले कभी नहीं हुआ है। इसके लिए हम अपने प्रतिभाशाली इंजीनियरों का धन्यवाद करते हैं। इतिहास बनाने के लिए हमारे लाइव वेबकास्ट पर बन रहें। मैं वादा करता हूं कि आपको भारतीय होने पर गर्व महसूस होगा।"
Come join us on 7th January, 2021 on Lava YouTube and Facebook handles to witness the game changing moment in Smartphone Industry.#AbDuniyaDekhegi#ProudlyIndian pic.twitter.com/ERX8Sy9ani
— Lava Mobiles (@LavaMobile) December 28, 2020
लावा BeU पहले ही कर चुकी लॉन्च
कंपनी अपने लावा BeU स्मार्टफोन को पहले भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है। इसके 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 6,888 रुपए है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड कर दिया है। इसे रोज पिंक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
कंपनी जिन नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है, उनकी कीमत 5000 रुपए से लेकर 15,000 रुपए के बीच में होगी। सभी स्मार्टफोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदा जा सकेगा। कंपनी फिटनेस ट्रेकिंग फीचर्स वाले स्मार्ट बैंड को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।
लावा BeU का स्पेसिफिकेशन
पॉजिटिव- आज का दिन मित्रों तथा परिवार के साथ मौज मस्ती में व्यतीत होगा। साथ ही लाभदायक संपर्क भी स्थापित होंगे। घर के नवीनीकरण संबंधी योजनाएं भी बनेंगी। आप पूरे मनोयोग द्वारा घर के सभी सदस्यों की जरूर...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.