पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
चीनी कंपनी लेनोवो ने भारतीय बाजार में अपना प्रीमियम टैबलेट टैब P11 प्रो लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फ्लैगशिप मॉडल में डॉल्बी विजन और HDR सपोर्ट दिया है। इसमें इंस्टैंट अनलॉक के लिए इनबिल्ट टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) सेंसर दिया है। कंपनी इसमें ऑप्शनल कीबोर्ड भी दे रही है। टैबलेट को मेटल डिजाइन दिया गया है। इसका मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी टैब S7 और एपल आईपैड एयर (2020) से होगा।
लेनोवो टैब P11 Pro की कीमत और लॉन्चिंग ऑफर
टैबलेट की कीमत 44,999 रुपए है। इसे स्लेट ग्रे कलर वैरिएंट में खरीद पाएंगे। इसकी बिक्री 14 फरवरी से अमेजन, फ्लिपकार्ट और लेनोवो की ऑफिशियल वेबसाइट पर होगी। इसे कंपनी के आउटलेट्स से भी खरीद पाएंगे। लॉन्चिंग ऑफर के चलते 30 दिन तक इसे कीबोर्ड कवर के साथ 49,999 रुपए में खरीद पाएंगे। कीबोर्ड की कीमत 10,000 रुपए है।
लेनोवो टैब P11 प्रो के स्पेसिफिकेशन
लेनोवो टैब P11 प्रो स्टायलस पेन
टैबलेट में स्टायलस पेन सपोर्ट मिलेगा, जो 4,096 लेवल प्रेशर और टिल्ट डिटेक्शन के साथ आता है। पेन में 60mAh की बैटरी इनबिल्ट है, जो कि 100 घंटे तक की यूसेज प्रदान करती है। हालांकि, कंपनी ने इस पेन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी है।
पॉजिटिव- व्यक्तिगत तथा पारिवारिक गतिविधियों में आपकी व्यस्तता बनी रहेगी। किसी प्रिय व्यक्ति की मदद से आपका कोई रुका हुआ काम भी बन सकता है। बच्चों की शिक्षा व कैरियर से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य भी संपन...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.