साउथ कोरियन कंपनी एलजी (LG) ने अपने कई स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड के नए ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट रिलीज कर दिया है। यानी यूजर्स अपने स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 11, एंड्रॉयड 12 और एंड्रॉयड 13 से अपडेट कर पाएंगे। खास बात है कि कंपनी ने अपने स्मार्टफोन में अपडेट ऐसे वक्त में दिया है जब कंपनी अपने मोबाइल बिजनेस को बंद करने का एलान कर चुकी है। अपडेट की जानकारी साउथ कोरिया और जर्मनी की वेबसाइट पर दी गई है।
इन स्मार्टफोन में मिलेगा अपडेट
स्मार्टफोन को नए ऑपरेटिंग सिस्टम से अपडेट करने या फिर अपडेट चेक करने के लिए Settings > About phone में जाना होगा। यहां नया अपडेट होने पर फोन को अपडेट कर लें। फोन को अपडेट करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि फोन की बैटरी 50% तक चार्ज हो।
LG बंद करेगी मोबाइल बिजनेस
LG इलेक्ट्रॉनिक्स स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री बंद करने का फैसला ले चुकी है। माना जा रहा है कि कंपनी 31 जुलाई के बाद स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री बंद कर देगी। घाटे के कारोबार को बंद करने की रणनीति के तहत एलजी अपनी मोबाइल डिविजन को बंद करने जा रही है।
4.5 बिलियन डॉलर के घाटे में पहुंचा मोबाइल कारोबार
LG की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कंपनी की मोबाइल डिविजन बीते 6 सालों में 4.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 33 हजार करोड़ रुपए के घाटे में पहुंच चुकी है। स्मार्टफोन मार्केट में इस समय जबरदस्त कंपटीशन देखने को रहा है। इस कारण से एलजी को इस सेगमेंट से बाहर निकलना पड़ रहा है। कंपनी का कहना है कि वह अब इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपोनेंट, कनेक्टिड डिवाइसेज और स्मार्ट होम्स पर फोकस करेगी।
LG विंग पर 40 हजार का डिस्काउंट
एलजी (LG) के दो स्क्रीन वाले स्मार्टफोन एलजी विंग पर 40 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन को सिर्फ 29,999 रुपए में बेच रही है। ये इस स्मार्टफोन की अब तक की सबसे कम कीमत है। फोन को 69,990 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। वेबसाइट पर फोन की MRP 80,000 रुपए है। यानी इस 62% की धमाकेदार डिस्काउंट के साथ 29,999 रुपए में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट फोन पर एक साल की वारंटी और पांच साल की सर्विस भी दे रही है। फोन को 5000 रुपए की मंथली EMI पर भी खरीदा जा सकता है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.