फ्लिपकार्ट का धमाकेदार ऑफर:दो स्क्रीन वाले LG विंग को सिर्फ 29999 रुपए में खरीदने का मौका, कंपनी 40000 रुपए का डिस्काउंट दे रही

नई दिल्ली2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

एलजी (LG) के दो स्क्रीन वाले स्मार्टफोन एलजी विंग पर 40 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन को सिर्फ 29,999 रुपए में बेच रही है। ये इस स्मार्टफोन की अब तक की सबसे कम कीमत है। फोन को 69,990 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।

वेबसाइट पर फोन की MRP 80,000 रुपए है। यानी इस 62% की धमाकेदार डिस्काउंट के साथ 29,999 रुपए में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट फोन पर एक साल की वारंटी और पांच साल की सर्विस भी दे रही है। फोन को 5000 रुपए की मंथली EMI पर भी खरीदा जा सकता है।

एलजी विंग के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • एलजी विंग की मेन स्क्रीन 6.8 इंच कर्व्ड P-OLED डिस्प्ले है। यह फुल एचडी+ रेजोल्यूशन को सपोर्ट करती है। दूसरी स्क्रीन G-OLED पैनल से बनी है, इसमें फुल एचडी+ रेजोल्यूशन का सपोर्ट मिलता है। इसका स्क्रीन साइज 3.9 इंच है, जो मेन स्क्रीन की तुलना में छोटी है।
  • एलजी का कहना है कि डिवाइस को स्विवल (swivel) डिजाइन दिया गया है, यह डुअल स्प्रिंग और डुअल लॉक मैकेनिज्म के साथ हिंज पर टिका हुआ है, जो मेन स्क्रीन को घुमाने की अनुमति देता है। स्क्रीन को घुमाते समय झटके कम लगे के लिए एक हाइड्रोलिक डैंपर भी है।
  • एलजी के अनुसार, यह तकनीक एलजी विंग को 200,000 तक चलने की अनुमति देती है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि एलजी ने मेन स्क्रीन के निचले भाग में पॉली-ऑक्सी-मिथाइलीन (पीओएम) कोटिंग दी है, ताकि मेन स्क्रीन को घुमाते समय दूसरी स्क्रीन पर खरोंच न लगे।
  • फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। ये 2TB तक का मेमोरी कार्ड सपोर्ट करता है। यह कंपनी का पहला फोन है जिसमें पॉप-अप कैमरा मिलेगा।
  • फोन में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12-मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड कैमरा और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। 32-मेगापिक्सल का सिंगल सेल्फी कैमरा है। हालांकि बैक पैनल पर वर्टिकल पोजीशन में रेक्टेंगल शेप में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा हुआ है।
  • फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE-A, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, NFC, GPS/ A-GPS और USB Type-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।
  • फोन में 4,000mAh की बैटरी दी है जो क्विक चार्ज 4.0+ 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ ये 10W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। फोन का वजन 260 ग्राम है।