आप मारुति की कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपको अब ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। दरअसल, देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर कंपनी मारुति सुजुकी 1 अप्रैल से कारों की कीमतें बढ़ाने वाली है। इससे पहले 18 जनवरी को कंपनी ने अलग-अलग मॉडल पर 34,000 रुपए तक का इजाफा किया था। यानी 72 दिन के अंदर कार फिर से महंगी हो जाएगी।
3-5% बढ़ सकते हैं दाम
कंपनी ने इस बारे में अब तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है, लेकिन कंपनी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कीमतों में 3% से 5% का इजाफा किया जाएगा। यानी ज्यादा से ज्यादा कारें 47,000 रुपए तक महंगी हो सकती हैं। कंपनी शुरुआती मॉडल ऑल्टो 800 को सबसे कम और ब्रेजा, सियाज, XL6 जैसी लग्जरी कारों को ज्यादा महंगा कर सकती है। मॉडल के हिसाब से किस कार पर कितने रुपए बढ़ेंगे, इसका पता 1 अप्रैल को ही चलेगा।
महंगे कच्चे माल का बोझ आप पर
कंपनी ने कहा है कि कच्चे माल की लागत बढ़ने से उसकी भरपाई के लिए वो 1 अप्रैल से अपने सभी मॉडल्स की कीमतें बढ़ाएगी। पिछले साल से कंपनी के वाहनों पर कच्चे माल की लागत बढ़ने का असर हुआ है। ऐसे में जरूरी हो गया है कि वह अप्रैल 2021 से वाहनों की कीमतें बढ़ाकर लागत का कुछ बोझ ग्राहकों पर डाले।
क्या कंपनी हर साल बढ़ाती है कीमतें?
कार की कीमतें बढ़ने का सारा गणित इस बात पर निर्भर है कि उसके कच्चे माल की लागत क्या है। गाड़ी बनाने में स्टील सबसे बड़ा कंपोनेंट है। यह सालभर में 50% से ज्यादा महंगा हुआ है। वहीं, सेमीकंडक्टर की डिमांड और सप्लाई के बीच बड़ा अंतर आ गया है। सरकार ने बीते साल BS6 नॉर्म्स वाले इंजन के साथ कुछ सेफ्टी फीचर्स को भी जरूरी कर दिया है। इनमें डुअल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और पार्किंग सेंसर शामिल हैं।
मारुति ने जनवरी 2019 में अपने 7 मॉडल्स को करीब 10,000 रुपए तक महंगा किया था। तब कंपनी ने डिजायर पर 9,000 रुपए, स्विफ्ट पर 8,870 रुपए, ऑल्टो 800 पर 10,000 रुपए, ऑल्टो K10 पर 7,000 रुपए, विटारा ब्रेजा पर 10,000 रुपए, ओमिनी पर 10,000 रुपए, ईको पर 5,000 रुपए तक बढ़ाए थे।
पिछले 3 साल में कितनी महंगी हुईं मारुति की कारें
मई 2018 से अब तक मारुति की कार कम से कम 23 हजार और ज्यादा से ज्यादा 74 हजार रुपए तक महंगी हुई हैं। अब अगर कंपनी 47 हजार रुपए तक बढ़ा देती है तो मई 2018 से मार्च 2021 तक 1,065 दिन में कुछ मॉडल पर 1.21 लाख रुपए तक बढ़ जाएंगे। इस बीच BS6 इंजन की वजह से कंपनी ने अपने कुछ मॉडल के डीजल वैरिएंट को बंद कर दिया।
निसान भी कारों की कीमत बढ़ाएगी
जनवरी में लगभग सभी कंपनियां अपनी कार की कीमतें बढ़ा चुकी हैं। महिंद्रा 40,000 रुपए तक, हुंडई 33,000 रुपए तक, टाटा 26,000 रुपए तक अपनी कारों को पहले ही महंगा कर चुकी हैं। अभी तक इनकी तरफ से कीमतें बढ़ाने को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि, निसान इंडिया ने भी अपनी कार की कीमतें 1 अप्रैल से बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। भारत में मारुति का मार्केट शेयर 50% है। कीमतें बढ़ने के बाद भी लोगों का भरोसा मारुति की तरफ ज्यादा है। इसकी वजह कारों का सस्ता होना भी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.