मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी ब्रेजा का सीएनजी (Brezza S-CNG) वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कार देश की पहली सब-कॉम्पैक्ट SUV है जो फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट से लैस है। कंपनी का दावा है कि ये कार CNG फ्यूल पर 25.51 KM/KG का माइलेज देगी।
कंपनी ने नई मारुति सुजुकी ब्रेजा S-CNG को 4 वैरिएंट में 9.14 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। कार की बुकिंग ओपन हो चुकी है, कस्टमर इसे 25,000 की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी कार की डिलीवरी तीन से चार महीनों में शुरू कर सकती है। ब्रेजा सीएनजी को मारुति ने सबसे पहले दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो-2023 में अनवील किया था।
ब्रेजा S-CNG : इंजन और कलर ऑप्शन
ब्रेजा S-CNG में पेट्रोल वैरिएंट की तरह ही K-सीरीज का 1.5 लीटर डुअल जेट, डुअल VVT बाई-फ्यूल इंजन दिया गया है। ये इंजन सीएनजी मोड पर 87.7 PS की पावर और 121.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं पेट्रोल मोड पर 100.6 PS का मैक्सिमम पावर और 136.5Nm का टॉर्क जनरेटक करता है।
इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक (AMT) गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। ब्रेजा S-CNG स्प्लेंडिड सिल्वर, सिजलिंग रेड, एक्ज्यूबेरेंट ब्लू, पियर्ल आर्कटिक वाइट और मेग्मा ग्रे कलर ऑप्शन के साथ आती है।
ब्रेजा S-CNG : हाई-टेक फीचर्स
मारुति ब्रेजा कई हाई-टेक फीचर्स के साथ आती है। इनमें एंड्रॉयड ऑटो, एपल कार प्ले के साथ 9.0 इंच का बड़ा स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। ऐप सपोर्ट के जरिए 40 से ज्यादा कनेक्टेड फंक्शन भी दिए गए हैं। हाई-टेक फीचर्स में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक हेड-अप डिस्प्ले (HUD), 6 एयरबैग, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे एडवान्स्ड फीचर भी मिलते हैं।
एक्सटीरियर डिजाइन
इस एसयूवी में नया डिजाइन किया गया ग्रिल, ट्विन C-आकार के LED DRL हैं। वहीं नए ऑल-LED हेडलैंप, स्किड प्लेट के साथ अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और LED टेललैंप भी हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.