फिर महंगी हुई मारुति कार:ऑल्टो 12,500 रुपए तो अर्टिगा 22,500 रुपए तक महंगी हुई, कंपनी ने 3 महीने में दूसरी बार बढ़ाई कीमतें

2 वर्ष पहले

यदि आप मारुति कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तब बजट थोड़ा सा बढ़ाना होगा। दरअसल, 16 अप्रैल से कंपनी ने कुछ मॉडल्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। ग्राहकों को अब कार खरीदने के लिए 1.6% तक (22,500 रुपए) ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। कीमतों में इजाफा कार की एक्स-शोरूम कीमत में किया गया है। नई कीमतें तुरंत लागू कर दी गई हैं।

कंपनी का कहना है कि कार में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की कीमतें बढ़ने की वजह से कीमतें बढ़ाई गी हैं। हालांकि, नई कीमतें अभी चुनिंदा मॉडल पर ही बढ़ाई गई हैं। बता दें कि पिछले एक साल में स्टील की कीमतें 50 फीसदी तक बढ़ चुकी हैं। वहीं, कार में इस्तेमाल होने वाले सेमीकंडक्ट से लेकर दूसरे पार्ट्स भी महंगे हो गए हैं।

कौन सा मॉडल कितना महंगा हुआ

भोपाल के RMJ शोरूम से मिली जानकारी के मुताबिक, ऑल्टो 12,500 रुपए तक महंगी हुई है। वहीं, आर्टिगा की कीमत में 22,500 रुपए का इजाफा किया गया है। कंपनी की मिनी SUV कही जाने वाली कार एस-प्रेसो अब 7,500 रुपए तक महंगी हो गई है। कंपनी ने अपनी एरेना शोरूम पर मिलने वाली सभी कारों की कीमतों में इजाफा किया है।

कंपनी पिछले साल ही बढ़ाना चाहती थी कीमतें
मारुति सुजुकी इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, शशांक श्रीवास्तव ने कहा, BS-VI उत्सर्जन मानदंडों को लेकर नियम पिछले साल अप्रैल से अमल में आ गए हैं। इस वजह से कई तरह की लागत कार के निर्माण में जुड़ गई हैं। हमने कीमत बढ़ाने पर पिछले साल भी विचार किया था, लेकिन पिछले साल बाजार की स्थिति अच्छी नहीं थी। अब कच्चे माल खासकर इस्पात, प्लास्टिक और महंगे धातुओं की लागत काफी बढ़ गई है।"

इसी साल जनवरी में 34,000 रुपए महंगी हुई थी कार
18 जनवरी को मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी कारों की कीमत में 34,000 रुपए तक की वृद्धि की थी। उस वक्त लगभग सभी कंपनियों ने अपनी कीमतों में इजाफा किया था। तब भी कंपनी ने कच्चे माल की कीमतें बढ़ने की बात कही थी। हालांकि, 3 महीने के अंतराल में मारुति ने दूसरी बार कीमतें बढ़ा दी हैं।

कंपनी ने मार्च 2021 में कार प्रोडक्शन के आंकड़े जारी करते हुए बताया था कि बीते महीने कुल 1,72,433 यूनिट कारों का प्रोडक्शन किया। जबकि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने 92,540 यूनिट कारों का प्रोडक्शन किया था।

खबरें और भी हैं...