लग्जरी कार ब्रांड मर्सिडीज बेंज इंडिया ने अपनी कारों की कीमतों में 2 से 12 लाख रुपए बढ़ाने का ऐलान किया है। कारों पर नई कीमतें 1 एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी। कंपनी ने तीन महीनों में दूसरी बार अपनी कारों की कीमतें बढ़ाई हैं। इससे पहले जनवरी में मर्सिडीज की कीमतों में 5% की बढ़ोतरी की गई थी।
मर्सिडीज बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड CEO संतोष अय्यर ने गुरवार (9 मार्च) को न्यूज एजेंसी को बताया कि पिछले कुछ महीनों में यूरो की तुलना में रुपया कमजोर हुआ है। अक्टूबर में एक यूरो लगभग 78-79 रुपए का था, जो अब 87 रुपए का हो गया है। इससे मैन्युफैक्चरिंग कोस्ट बढ़ रही है। अगर हम ऐसा कदम नहीं उठाते हैं तो भारत में हमारा बिजनेस प्रभावित होगा। इस कारण कारों की कीमतों में 5% का इजाफा करना पड़ रहा है।
14 दिन पहले कंपनी ने गूगल से हाथ मिलाया
लग्जरी कार मेकर मर्सिडीज बेंज ने 23 फरवरी को अपने नेविगेशन एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए गूगल के साथ लॉन्ग-टर्म स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की अनाउंसमेंट की थी। कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा था कि यह पार्टनरशिप मर्सिडीज-बेंज को एक ऐसा ड्राइविंग एक्सपीरियंस क्रिएट करने में मदद करेगी, जो लग्जरी कार के साथ गूगल मैप्स की इंफॉर्मेशन को जोड़ती है।
मर्सिडीज की कारों में प्लेस डिटेल्स जैसे नए फीचर्स मिलेंगे
इस पार्टनरशिप के साथ मर्सिडीज-बेंज अपने कस्टमर्स को गूगल द्वारा दिए जाने वाले प्लेस डिटेल्स जैसे शुरुआती नए फीचर्स मिलने शुरू गए हैं। कंपनी गूगल क्लाउड के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डेटा और ओपन इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस का यूज करके आगे भी कोलैबोरेशन करने पर सहमत हुई है।
मर्सिडीज-बेंज के इंफोटेनमेंट सिस्टम में मिलेगा यूट्यूब ऐप
यह पार्टनरशिप यूट्यूब ऐप को मर्सिडीज-बेंज इंफोटेनमेंट सिस्टम में भी लाएगी। इसके अलावा, मर्सिडीज-बेंज चौराहों, गोलचक्कर या घुमावों से पहले ऑटोमैटिक स्पीड एडजस्टमेंट्स जैसे सहायक ड्राइविंग फीचर्स को सक्षम करने के लिए गूगल मैप्स डेटा का यूज करेगी।
टेस्ला और BYD को टक्कर देगी मर्सिडीज-बेंज
यह पार्टनरशिप मर्सिडीज-बेंज को एलन मस्क की टेस्ला और BYD जैसे अन्य चीनी प्लेयर्स के साथ टक्कर लेने में मदद करेगी। इस बीच जनरल मोटर्स, रेनॉल्ट, निसान और फोर्ड जैसे अन्य कार मेकर्स ने भी अपने व्हीकल्स में गूगल सर्विसेज के एक पूरे पैकेज को एम्बेड किया है। जिसमें गूगल मैप्स और गूगल असिस्टेंट जैसी कई सर्विसेज शामिल हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.