• Hindi News
  • Tech auto
  • Mi 8 Will Be Launched On May 8 And Realme Narjo Series Smartphone Will Be Launched On May 11, Will Be Able To Buy A Foldable Phone Moto Razor Of 1.25 Lakh From Friday

टेक:11 मई को रियलमी नारजो सीरीज तो 12 मई को लॉन्च होगा ऑनर 9X प्रो स्मार्टफोन, शुरू हुई सवा लाख के फोल्डेबल फोन मोटो रेजर की बिक्री

नई दिल्ली3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मोटो रेजर की कीमत 124,999 रुपए है; शाओमी और रियलमी के फोन की प्राइस डिटेल लॉन्चिंग के वक्त ही सामने आएगी। - Dainik Bhaskar
मोटो रेजर की कीमत 124,999 रुपए है; शाओमी और रियलमी के फोन की प्राइस डिटेल लॉन्चिंग के वक्त ही सामने आएगी।
  • फोल्डेबल स्मार्टफोन मोटो रेजर को नवंबर में लॉन्च कर दिया गया था लेकिन लॉकडाउन के कारण बिक्री शुरू नहीं हो सकी।
  • रियलमी नारजो सीरीज को पहले 29 मार्च को लॉन्च किया जाना था लेकिन कोरोना के कारण लॉन्चिंग टालनी पड़ी।

नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए ग्राहक बेसब्री से लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। ग्रीन और ऑरेंज जोन में लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद कई कंपनियों ने ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी है तो कई ने अपकमिंग फोन्स की लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर दिया है। ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन की लिस्ट को आने वाले हफ्तों में लॉन्च होने वाले हैं...

रियलमी नारजो सीरीज- 11 मई को लॉन्चिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नारजो 10 स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नारजो 10 स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा।

चीनी टेक कंपनी रियरमी अपनी मोस्ट अवेटेडे स्मार्टफोन सीरीज नारजो 11 मई को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। सीरीज में दो मॉडल नारजो 10 और 10A शामिल हैं। पहले इसे 29 मार्च को लॉन्च किया जाना था लेकिन लॉकडाउन की वजह से कंपनी को लॉन्चिंग डेट आगे बढ़ानी पड़ी।
रियलमी हेड माधव सेठ ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी

ऑनर 9X प्रो स्मार्टफोन- 12 मई को लॉन्चिंग

सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का पॉप-अप फ्रंट कैमरा दिया गया है।
सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का पॉप-अप फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ऑनर  9X प्रो भारतीय बाजार में 12 मई को लॉन्च होगा। इसे बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। फिलहाल इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 15 हजार से 20 हजार के बीच हो सकती है। इसे फरवरी में ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है। फोन हाई सिलिकॉन किरिन 810 चिपसेट के साथ लॉन्च होगा। इसमें गूगल सर्विस और एंड्रॉयड प्ले स्टोर की बजाए हुवावे ऐप गैलरी मिलेगी।

Mi 10 5G - 8 मई को लॉन्च हुआ

सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का पंच होल फ्रंट कैमरा मिलेगा।
सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का पंच होल फ्रंट कैमरा मिलेगा।

चीनी कंपनी शाओमी अपने लेटेस्ट एमआई 10 स्मार्टफोन 8 मई को भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ। भारत में इसे लाइव स्ट्रीमिंग इवेंट के जरिए लॉन्च किया गया। इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 49,999 रुपए है। फोन की खास बात यह है कि इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा साथ ही इसमें 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। इसकी प्री-बुकिंग 8 मई (दोपहर 2 बजे) से 17 मई तक चलेगी। बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 2499 रुपए का वायरलेस पावरबैंक मुफ्त मिलेगा। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने अमेजन इसकी तस्वीरें जारी कर दी है।

श्याओमी हेड मनु जैन का ट्वीट

मोटो रेजर: 8 मई से पहली सेल शुरू

अनफोल्ड होने पर इसमें 6.20 इंच का डिस्प्ले और फोल्ड होने पर इसमें 2.70 इंच का छोटा डिस्प्ले मिलता है।
अनफोल्ड होने पर इसमें 6.20 इंच का डिस्प्ले और फोल्ड होने पर इसमें 2.70 इंच का छोटा डिस्प्ले मिलता है।

भारत में पॉपुलर फोल्डेबल स्मार्टफोन मोटो रेजर की पहली सेल 8 मई से शुरू हुई। ग्रीन और ऑरेंज जोन में लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद कंपनी ने इसकी फर्स्ट सेल आयोजित की। फोन को पिछले साल नवंबर में ही लॉन्च कर दिया गया था लेकिन लॉकडाउन के कारण इसकी बिक्री शुरू नहीं हो पाई थी। इसे फ्लिकार्ट से खरीदा जा सकेगा। फोन की कीमत 1,24,999 रुपए है। रेड जोन के ग्राहकों को इसे खरीदने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। फ्लिपकार्ट सिटीबैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ड से खरीदी करने पर 10 हजार रुपए का कैशबैक दे रही है।

कंपनी का ऑफिशियल ट्वीट

हुवावे Y9s, रजिस्ट्रेशन शुरू (फिलहाल लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 27,990 रुपए के लगभग हो सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 27,990 रुपए के लगभग हो सकती है।

चीनी कंपनी हुवावे जल्द ही भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट हुवावे Y9s लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत और लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं किया है लेकिन अमेजन इंडिया पर इसके रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। अमेजन पर इसकी फुल हार्डवेयर डिटेल्स की जानकारी देखी जा सकती है। फोन में 6.59 इंच का डिस्प्ले, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, ऑक्टा-कोर किरिन 710F प्रोसेसर, 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का पॉपअप सेल्फी कैमरा मिलेगा।