पिछले दिनों माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 लॉन्च किया और फिर विंडोज 365 भी लॉन्च कर दिया। अब लोगों में बड़ा कन्फ्यूजन है कि आखिर उनके लिए कौन-सा ज्यादा बेहतर है? तो आज हम आपको बताते हैं कि आपकी जरूरत के हिसाब से विंडोज 11 ज्यादा बेहतर है या विंडोज 365
दोनों में फर्क क्या है?
विंडोज 11 माइक्रोसॉफ्ट का आने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो विंडोज 10 की जगह लेगा। विंडोज 10 की ही तरह विंडोज 11 को भी आपको अपने कम्प्यूटर में इन्स्टॉल करना पड़ेगा। वहीं विंडोज 365 कोई ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं बल्कि एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस है। जिसकी मदद से रिमोट PC एक्सेस किया जा सकता है। विंडोज 365 की मदद से आप घर बैठे अपने ऑफिस का कम्प्यूटर या ऑफिस बैठे-बैठे घर के कम्प्यूटर को एक्सेस कर सकते है। माइक्रोसॉफ्ट - विंडोज 365 की सर्विस को क्लाउड PC के नाम से मार्केट कर रहा है।
विंडोज 11 एक ऑपरेटिंग सिस्टम है तो जाहिर है विंडोज 11 को भी कुछ मिनिमम स्पेसिफिक हार्डवेयर चाहिए। जिससे जरूरी नहीं कि विंडोज 11, 10 साल पुराने कम्प्यूटर पर चलेगा ही। हो सकता है पुराने कम्प्यूटर के हार्डवेयर में थोड़े बदलाव करने पड़ें।
वहीं, एक सब्सक्रिप्शन सर्विस होने के कारण विंडोज 365 पुराने कम्प्यूटर पर भी चलेगा। भले ही उसमें पुराना प्रोसेसर या कम RAM हो। विंडोज 11 एक ऑपरेटिंग सिस्टम होने के नाते सिर्फ कम्प्यूटर या लैपटॉप पर ही चल सकता है। वहीं विंडोज 365 तो कम्प्यूटर, लैपटॉप के साथ-साथ आपके स्मार्टफोन पर भी चलेगा।
विंडोज 365 को इस्तेमाल करने के लिए हर महीने सब्सक्रिप्शन फीस देनी होगी। जो 2100 से 2,500 रुपए महीना, प्रति कम्प्यूटर तक हो सकती है। वहीं विंडोज 11 एक फ्री अपडेट होगा, अगर आपके कम्प्यूटर पर Genuine विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है तो। हर नए लैपटॉप के साथ भी विंडोज 11 आएगा। कुल मिलाकर, अपने पर्सनल इस्तेमाल के लिए विंडोज 11 ज्यादा बेहतर है, वहीं विंडोज 365 किसी प्रोफेशनल के बड़े काम आएगा।
विंडोज 11 और विंडोज 365 हाईलाइट्स
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.