मोटोरोला ने भारतीय बाजार में 5G स्मार्टफोन एज 20 लॉन्च कर दिया है। ये देश का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन है। कंपनी के मुताबिक, ये 6.99mm पतला है। कंपनी ने फोन में एल्युमीनियम अलॉय फ्रेम का इस्तेमाल किया है। इसके बैक पैनल पर मैट फिनिश दिया है, जिस पर लाइट रिफ्लेक्ट होती है।
फोन के दूसरे खास फीचर्स में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इसमें स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया है, जो 5G के 11 बैंड को सपोर्ट करता है। इसमें 6.7-इंच की बड़ी पंच होल फुल HD+ डिस्प्ले स्क्रीन दी है।
मोटोरोला एज 20 5G की कीमत
इस स्मार्टफोन को कंपनी ने सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ 8GB रैम मिलेगी। इसकी कीमत 29,999 रुपए है। इसे फ्रॉस्टेड एमरल्ड और फ्रॉस्टेड पर्ल कलर वैरिएंट में खरीद पाएंगे। लॉन्चिंग ऑफर के चलते बजाज आलियांज महज 183 रुपए में 50 हजार की डिजिटल सुरक्षा दे रही है।
मोटोरोला एज 20 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
4G स्मार्टफोन में सबसे स्लिम या पतले स्मार्टफोन का ताज वीवो X5 मैक्स के सिर पर सजा हुआ है। ये फोन 4.75mm पतला है। इसे दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन भी कहा जाता है। इसके स्लिम होने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 3.5mm ऑडियो जैक इसका पूरा एरिया कवर कर लेता है। कई बार ऐसा लगता है कि कहीं जेब में रखे हुए ये फोन मुड़ ना जाए। इसके बाद दूसरे नंबर पर ओप्पो R5 है, जो 4.85mm पतला है। मोटोरोला एज 20 स्लिम स्मार्टफोन की लिस्ट में 10वें नंबर पर है।
देश के सबसे पतले 5G स्मार्टफोन की लिस्ट में मोटोरोला एज 20 पहले नंबर पर है। इसकी मोटाई 7mm से भी कम है। इस लिस्ट के टॉप-5 में अलग-अलग कंपनियां शामिल हैं। इसमें वीवो दूसरे, वनप्लस तीसरे, ओप्पो चौथे और रियलमी पांचवें नंबर पर है। खास बात है कि मोटोरोला और वीवो के स्मार्टफोन में करीब 0.81 mm का अंतर है। वहीं, रियलमी 8 5G की तुलना में मोटोरोला एज 20 करीब 1.51 mm स्लिम है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.