हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी एडवेंचर बाइक हीरो एक्सपल्स 200 4V (XPulse) का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। बाइक में 4-वाल्व वर्जन वाला इंजन दिया है। ये पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा पावरफुल है। इंजन के साथ बाइक के कई फीचर्स को भी अपग्रेड किया है। हालांकि, नई XPulse 200 4V पुराने मॉडल से 5000 रुपए महंगी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 128,150 रुपए है।
भारतीय बाजार में पुरानी हीरो XPulse 200 4V सिंगल चैनल ABS के साथ आती है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.23 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में अब इसकी जगह नई हीरो XPulse 200 4V ले रही है।
हीरो XPulse 200 4V का इंजन
बाइक में 199.6cc, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है। ये 8500 आरपीएम पर 18 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 17.35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक का पुराना मॉडल 17.8 bhp की मैक्सिमम पावर और 16.45 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता था।
हीरो XPulse 200 4V के फीचर्स
बाइक के स्विच गियर को इंटीग्रेटेड स्टार्टर और इंजन कट ऑफ स्विच के साथ अपडेट किया है। पुरानी बाइक की तरह इसमें LED हेडलैंप, LED टेललैंप, ब्लूटूथ इनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सिंगल चैनल ABS जैसे फीचर्स मिलेंगे। बाइक को 3 नए कलर ट्रेल ब्लू, ब्लिट्ज ब्लू और रेड में खरीद पाएंगे।
हीरो XPulse 200 4V का डायमेंशन
इसके फ्रंट में 190mm ट्रैवल के साथ टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन दिया है। रियर में 170mm ट्रैवल के साथ 10-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है। इसमें डुअल परपड टायर्स दिए हैं। बाइक की सीट की ऊंचाई 825mm है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 220mm है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.