HMD ग्लोबल ने आज (मंगलवार, 21 मार्च) इंडियन मार्केट में एंट्री लेवल सेग्मेंट में अपना नया स्मार्टफोन 'नोकिया c12 प्रो' लॉन्च किया है। कंपनी ने फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 2GB वर्चुअल रैम और 6.3 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है।
HMD ने नोकिया C12 प्रो को दो मैमोरी वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 2GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपए और 3GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 7,499 रुपए रखी है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
बायर्स फोन को लीडिंग ई-कॉमर्स साइट, nokia.com और रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। नोकिया सी12 प्रो लाइट मिंट, चारकोल और डार्क सियान कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है।
नोकिया सी12 प्रो : स्पेसिफिकेशन्स
60 साल में पहली बार बदला NOKIA लोगो
कंपनी ने 60 साल बाद अपने लोगो में बदलाव किया है। पुराना लोगो जहां डार्क ब्लू कलर से बना था, वहीं नए लोगो में टेक्स्ट को नीले के साथ-साथ सफेद रंग में लिखा गया है। इसमें ‘Nokia’ शब्द के सभी अक्षरों को नई शेप में यूज किया है। इसमें सभी का कुछ न कुछ अंश कटा है। ये लोगो 2024 में आने वाले फोन के साथ लॉन्च होंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.