HMD ग्लोबल भारत में दो नए ईयरफोन नोकिया लाइट इयरबड BH-205 और वायर बड्स WB 101 को लॉन्च किया है। इनमें एक वायरलेस और वायर वाला ईयरफोन है। नोकिया लाइट इयरबड BH-205 की बात करें तो इसमें यूजर्स को पावरफुल बैटरी से लेकर गूगल असिस्टेंट और सिरी तक का सपोर्ट मिलेगा। जबकि वायर वाले ईयरफोन में टैंगल-फ्री केबल और 10mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं।
नोकिया के नए ईयरफोन्स की कीमत
नोकिया ने लाइट वायरलेस ईयरबड्स BH-205 की कीमत 2,799 रुपए रखी है, जबकि नोकिया के वायर बड्स WB 101 को केवल 299 रुपए की कीमत पर खरीदा सकते हैं। वहीं, दोनों ईयरफोन्स ग्राहकों के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अन्य लीडिंग स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
नोकिया लाइट इयरबड BH-205 की स्पेसिफिकेशंस
नोकिया लाइट इयरबड BH-205 6mm के ऑडियो ड्राइवर्स के साथ आते हैं। ये इयरबड स्टूडियो-ट्यून्ड साउंड प्रोड्यूस करता है। इसमें LED लाइट दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को नोकिया के नए ईयरफोन में 40mAh की बैटरी और इसके केस में 400mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि इस ईयरफोन की बैटरी सिंगल चार्ज में 36 घंटे का बैकअप देगी।
इस इयरबड को स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और अन्य ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें गूगल असिस्टेंट और एपल सिरी का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें नॉइज कैंसिलेशन फीचर भी मिलता है।
नोकिया वायर बड्स के फीचर्स
नोकिया के वायर वाले बड्स में 10mm के ड्राइवर्स हैं। इसमें सिलिकन के ईयर टिप्स दिए गए हैं। इस ईयरफोन में माइक भी मिलता है। इसके अलावा यूजर्स ईयरफोन के जरिए गूगल असिस्टेंट, अलेक्सा और एपल सिरी को एक्टिवेट कर पाएंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.