• Hindi News
  • Tech auto
  • OPPO A78 5G Price; Camera Quality, Features And Specs Details | OPPO Phone Under 20000

ओप्पो ने लॉन्च किया 5G स्मार्टफोन 'A78':6.5 इंच HD+ LCD डिस्प्ले के साथ मिलेगा ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, जानें कीमत से लेकर बाकी फीचर्स

नई दिल्ली2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

ओप्पो (Oppo) ने भारत में नया 5G स्मार्टफोन A78 5G लॉन्च कर दिया गया है। इसमें 6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा। फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन की कीमत 18,999 रुपए रखी गई है।

6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1612x720 है।
6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1612x720 है।

8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज
इस नए स्मार्टफोन को वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इस फोन में MediaTek Helio 700 प्रोसेसर दिया गया है। यह 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ आता है। सकी रैम को बढ़ाया जा सकता है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा।

50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा
फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

मिलेगी 5000mAh की दमदार बैटरी
फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, ड्यूल स्पीकर और 33W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, एक 3.5mm ऑडियो जैक और एक USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

ये खबरें भी पढ़े

शाओमी ने लॉन्च की 5G समार्टफोन सीरीज, रेडमी नोट प्रो प्लस में मिलेगा 200 MP कैमरा
शाओमी ने भारत में गुरवार को तीन 5G समार्टफोन रेडमी नोट 12, रेडमी नोट 12 प्रो और रेडमी नोट 12 प्रो+ लॉन्च कर दिए हैं। दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में कंपनी की ओर से बताया कि ये फोन नेक्स्ट जनरेशन 5G स्मार्टफोन हैं। कंपनी इन स्मार्टफोन्स को सुपर नोट कह रही है। यहां हम आपको बता रहें तीनों स्मार्टफोन्स की कंप्लीट स्पेसिफिकेशन डिटेल्स। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लॉन्च हुआ रियलमी 10 स्मार्टफोन, इसमें मिलेगा 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप
रियलमी (Realme) ने अपना नया स्मार्टफोन रियलमी 10 लॉन्च किया है। ये एक 4G फोन है जिसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वैरिएंट 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 13,999 रुपए है। वहीं, दूसरा वैरिएंट 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 16,999 रुपए है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें