• Hindi News
  • Tech auto
  • Oppo Find X2 Price| Oppo Find X2 Smartphone Series Will Be Launched On Wednesday, Prices Already Revealed Before Launching

टेक:आज लॉन्च होगी ओप्पो फाइंड X2 स्मार्टफोन सीरीज, 60 हजार से 65 हजार के बीच हो सकती ही शुरुआती कीमत

नई दिल्ली3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
ओप्पो फाइंड X2 और ओप्पो फाइंड X2 प्रो ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं, यह दोनों कंपनी के प्रीमियम हैंडसेट हैं - Dainik Bhaskar
ओप्पो फाइंड X2 और ओप्पो फाइंड X2 प्रो ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं, यह दोनों कंपनी के प्रीमियम हैंडसेट हैं
  • ग्लोबल मार्केट में फाइंड X2 के 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत 999 यूरो यानी लगभग 85,900 रु. है
  • फाइंड X2 प्रो के 12GB+512GB वैरिएंट की कीमत 1199 यूरो यानी लगभग 1,67,300 रुपए

भारत में ओप्पो फाइंड X2 सीरीज़ आज लॉन्च होगी। सीरीज में दो स्मार्टफोन फाइंड X2 और फाइंड X2 प्रो शामिल हैं। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही फाइंड X2 कीमत सामने आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में फाइंड X2 के 12 जीबी रैम और 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 60,000 रुपए से 65,000 रुपए के बीच होगी। ग्लोबल मार्केट में फाइंड X2 स्मार्टफोन को मार्च में लॉन्च किया जा चुका है, जहां इसके 12 जीबी + 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 999 यूरो यानी लगभग 85,900 रुपए थी। फिलहाल फाइंड X2 प्रो की कीमत अभी तक सामने नहीं आई है
 
ओप्पो फाइंड X2 सीरीज: भारत में संभावित कीमत

  • रिपोर्ट की मुताबिक, भारत में ओप्पो फाइंड X2 के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 60,000 रुपए से 65,000 रुपए तक के बीच होगी। पिछले महीने इस फोन की कीमत अमेजन इंडिया की लिस्टिंग में भी लीक हुई थी, जहां कीमत 69,990 रुपए के साथ लिस्ट की गई थी।
  • हालांकि ओप्पो फाइंड X2 प्रो की कीमत अभी तक सामने नहीं आई है। यह फोन फाइंड X2 के साथ ही लॉन्च हुआ था, यूरोपीय बाजार में इसके 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट की कीमत 1199 यूरो यानी लगभग 1,67,300 रुपए है।

ओप्पो फाइंड X2 प्रो स्पेसिफिकेशन

  • ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुके फाइंड X2 प्रो एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7.1 पर काम करता है।
  • इसमें 6.7-इंच क्यूएचडी+ अल्ट्रा विज़न डिस्प्ले शामिल है, जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट से लैस है।
  • ओप्पो फाइंड X2 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट मिलता है।
  • फोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी IMX689 सेंसर शामिल है। इसके अलावा सेटअप में एक 48-मेगापिक्सल सेंसर और पेरिस्कोप के आकार का 13 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस
  • सेल्फी के लिए फ्रंट में 32-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है।
  • ओप्पो फाइंड X2 प्रो में 4260 एमएएच बैटरी, जो 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है।

ओप्पो फाइंड X2 स्पेसिफिकेशन

  • फाइंड X2 प्रो की तरह ही इस स्मार्टफोन में भी एक समान सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले दिया गया है।
  • साथ ही यह स्मार्टफोन भी लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर काम करता है। हालांकि फाइंड X2 प्रो और फाइंड X2 के कैमरा में कुछ अंतर हैं।
  • ओप्पो फाइंड X2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, लेकिन इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल सोनी IMX586 सेंसर के साथ आता है।
  • इसके साथ ही सेटअप में 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सोनी IMX708 सेंसर और 13-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है
  • फ्रंट में फाइंड X2 प्रो के समान 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
  • ओप्पो फाइंड X2 में 4,200 एमएएच बैटरी दी गई है, जो प्रो वैरिएंट के समान 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है।