चाइनीज ब्रांड पोको ने मिड रेंज में पोको एक्स5 प्रो (Poco X5 Pro) भारत में लॉन्च कर दिया है। इस 5G स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। इस नए डिवाइस को पिछले साल आए Poco X4 Pro के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया गया है।
इसमें 5000 mAh बैटरी, 67W फॉस्ट चार्जिंग सपोर्ट, HD+ अमोल्ड और Xfinity 6.67 डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर मिलेगा। मार्केट में उपलब्ध रेडमी नोट 12 Pro और रियलमी 10 Pro+ को यह फोन टक्कर देगा।
फोन एस्ट्रल ब्लैक, होरिजन ब्लू और पोको यलो कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। यहां हम आपको स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और अवेलेबिलिटी के बारे में बता रहे हैं...
पोको X5 Pro प्राइस और अवेलेबिलिटी
कंपनी ने पोको X5 Pro को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 6GB रैम + 128GB इनटर्नल स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपए रखी गई है। वहीं 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल इस फोन पर कंपनी स्पेशल अर्ली एक्सेस सेल ऑफर दे रही है।
इस ऑफर से फोन के 6जीबी वाले वैरिएंट को 20 हजार रुपए और 8जीबी वाले वैरिएंट को 22,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। कंपनी आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड होल्डर्स के लिए 2000 रुपए का इन्सटेंट डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा बायर्स को 2 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
पोको X5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले : स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है और इससे 900nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लेयर दी गई है।
प्रोसेसर और OS : पोको X5 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है, जिसे रन करने के लिए 6जीबी रैम और 8जीबी रैम ऑप्शन मिलते हैं। स्मार्टफोन MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कैमरा : फोन के रियर पेनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP माइक्रो सेंसर के साथ 108MP ISO CELL HM2 प्राइमरी सेंसर कैमरा मिलता है। कंपनी का कहना है कि रियर कैमरा 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
बैटरी और चार्जर : फोन में 5000mAh की लीथियम ऑयन पॉलिमर बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 67 वॉर्ड का सुपर सोनिक फास्ट चार्जर मिलता है।
डायमेंशन : फोन का डायमेंशन 76.1 x 164.19 x 8.12 mm और वैट 205 ग्राम है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.