पबजी (PUBG) गेम की दीवानगी दुनियाभर में है। इसे खेलने के लिए हर महीने 52 करोड़ से ज्यादा प्लेयर एक्टिव रहते हैं। वहीं, डेली एक्टिव यूजर की संख्या 4 करोड़ से ज्यादा है। इन्हीं प्लेयर के लिए इस गेम को बनाने वाली क्राफ्टन कंपनी पबजी ग्लोबल चैंपियनशिप (PGC) लेकर आई है। ये चैंपियनशिप आज से शुरू होकर 19 दिसंबर तक चलेगी। सभी प्रमुख वेबसाइट पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।
32 टीमों को करीब 1.8 मिलियन के प्राइज
पबजी ग्लोबल चैंपियनशिप में दुनियाभर की 32 टीमें शामिल होंगी। सभी 32 टीमों को 1860000 डॉलर (करीब 13.83 करोड़ रुपए) के प्राइज दिए जाएंगे। इनमें 1st से 16th पोजीशन तक रहने वाली टीमों को अलग-अलग प्राइज मिलेगा। वहीं, 17 से 20, 21 से 24 और 25 से 32 पोजीशन पर रहने वाली टीमों को एक जैसा प्राइज दिया जाएगा। वीकली फाइनल के दौरान ट्रेडिशनल PUBG ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट स्ट्रक्चर और सुपर पॉइंट रूल फॉलो करने होंगे।
चैंपियनशिप का ग्रैंड फाइनल 3 दिन तक चलेगा। इसमें हर दिन 5 मैच खेले जाएंगे। प्राइज जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को कोरिया के इंचियोन में पैराडाइज सिटी की यात्रा कराई जाएगी। वहीं पर सभी को करीब 2 मिलियन डॉलर के प्राइज दिए जाएंगे। कोविड-19 महामारी की वजह से 2020 के फाइनल रद्द कर दिए गए थे। ऐसे में PGC 2021 से ग्लोबल PUBG ई-स्पोर्ट्स इवेंट के लिए भी वापसी के रास्ते खुल सकते हैं।
हर खिलाड़ी पर होगी रेफरी की नजर
इस बार टूर्नामेंट के फॉर्मेट में कुछ बदलाव भी किया गया है। PGC 2021 लैन/ऑनलाइन हाइब्रिड सिस्टम पर काम करेगा, जहां चीन की 5 टीमें ऑनलाइन भाग लेंगी। अन्य टीमें आयोजन स्थल पर मौजूद रहेंगी। टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों को एक साथ आना था, लेकिन वीजा मुद्दों के कारण ऐसा नहीं हो पाया। कोरिया और चीन दोनों जगहों के एरेना में गेमिंग सेटअप समान होगा। टूर्नामेंट के दौरान ऑफिशियल ई-स्पोर्ट्स रेफरी सभी प्लेयर्स पर नजर रखेंगे।
कम रैंकिंग वाली टीम को भी 7 लाख रुपए
टूर्नामेंट में सबसे अधिक किल करने वाले खिलाड़ी को 10,000 डॉलर (करीब 7.44 लाख रुपए) और 20,000 डॉलर (करीब 14.87 लाख रुपए) का इंप्रेसिव टीम अवॉर्ड भी दिया जाएगा। सबसे कम रैंक वाली हर टीम को 10,000 डॉलर (करीब 7.44 लाख रुपए) की राशि मिलेगी। पबजी ग्लोबल चैंपियनशिप की लाइव स्ट्रीमिंग उसके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और ट्विटर हैंडल पर की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.