रियलमी (Realme) ने अपना नया स्मार्टफोन रियलमी 10 लॉन्च किया है। ये एक 4G फोन है जिसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपए है। इसकी बिक्री 15 जनवरी से शुरू होगी।
दो वैरिएंट में लॉन्च हुआ फोन
इस फोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वैरिएंट 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 13,999 रुपए है। वहीं, दूसरा वैरिएंट 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 16,999 रुपए है।
6.4 इंच का फुल HD स्क्रीन
फोन में 6.4 इंच का फुल HD प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन MediaTek Helio G99 SoC से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा
फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। साथ ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
5000 mAh की बैटरी
फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। यह 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह 28 मिनट के चार्ज में 50% चार्ज हो जाएगा। इस फोन को क्लैश व्हाइट और रश ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।
शाओमी ने लॉन्च की 5G समार्टफोन सीरीज, रेडमी नोट प्रो प्लस में मिलेगा 200 MP कैमरा
शाओमी ने भारत में गुरवार को तीन 5G समार्टफोन रेडमी नोट 12, रेडमी नोट 12 प्रो और रेडमी नोट 12 प्रो+ लॉन्च कर दिए हैं। दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में कंपनी की ओर से बताया कि ये फोन नेक्स्ट जनरेशन 5G स्मार्टफोन हैं। कंपनी इन स्मार्टफोन्स को सुपर नोट कह रही है। यहां हम आपको बता रहें तीनों स्मार्टफोन्स की कंप्लीट स्पेसिफिकेशन डिटेल्स। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एयरटेल-जियो को टक्कर देगी BSNL:अप्रैल 2024 तक लॉन्च करेगी 5G सर्विस
एयरटेल और जियो के बाद अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारियां कर रही है। यूनियन IT एंड टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि BSNL अपनी 5G सर्विस को अप्रैल 2024 तक पेश कर देगी। BSNL 4G नेटवर्क लॉन्च होने के एक साल के अंदर इसको 5G में अपग्रेड करेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.