रियलमी ने भारतीय बाजार में C15 क्वालकॉम एडिशन लॉन्च कर दिया है। यानी अब इस स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन का मुख्य वैरिएंट अगस्त में लॉन्च किया था। तब कंपनी ने C12 स्मार्टफोन को मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर के साथ उतारा था। अब C15 स्मार्टफोन को दो रैम और स्टोरेज वैरिएंट में खरीदा जा सकेगा।
रियलमी C15 क्वालकॉम एडिशन की कीमत
फोन के 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपए और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है। इस फोन को पावर ब्लू और पावर सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। C15 क्वालकॉम एडिशन की कीमत मौजूदा मीडियाटेक वैरिएंट की तुलना में 500 रुपए ज्यादा है। इस स्मार्टफोन को आज से फ्लिपकार्ट, रियलमी और दूसरे स्टोर से खरीद पाएंगे।
रियलमी इन हैंडसेट पर अभी 500 रुपए ऑफर कर रही है, यानी 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वैरिएंट को 9,499 रुपए और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 10,499 रुपए में खरीद पाएंगे।
रियलमी C15 क्वालकॉम एडिशन के स्पेसिफिकेशन
आपके काम की दूसरी स्टोरी
1. नई बाइक खरीदने में मदद करेगा ये डाटा, जानिए सितंबर में किन बाइक की डिमांड रही सबसे ज्यादा
2. ये जानना जरूरी है! सेकंड हैंड मोबाइल नकली तो नहीं, इन छोटे टिप्स से आप भी कर सकते हैं पता
3. ऑनलाइन क्रेकर्स डील: दिवाली पटाखों पर लेना चाहते हैं 50% तक डिस्काउंट, तो ऐसे करें बुकिंग
4. सर्दी में धुंध से मुश्किल हो जाती है कार ड्राइविंग, सेफ्टी के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.