रियलमी C55 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च:11 हजार रुपए के 4G स्मार्टफोन में मिलेगा 1.50 लाख के आईफोन 14 प्रो वाला डायनामिक आइलैंड फीचर

3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू के बाद आखिरकार भारत में Realme C55 4G स्मार्टफोन को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। कंपनी का सी-सीरीज में अब तक का सबसे महंगा फोन है।

इस फोन की सबसे खास बात ये है कि इसमें लगभग 1.50 लाख रुपए की कीमत वाले आईफोन 14 प्रो में दिए जाने वाला डायनामिक आइलैंड फंक्शनैलिटी फीचर दिया गया है। कंपनी इसे 'मिनी कैप्सूल' कह रही है।

वॉकिंग स्टेप्स भी बताएगा स्मार्टफोन
डायनामिक आइलैंड फीचर के जरिए फोन की होम स्क्रीन पर ही डेटा यूसेज और चार्जिंग इन्फोर्मेशन देख सकते हैं। इसके अलावा यूजर अपने वॉकिंग स्टेप्स भी देख सकेंगे, लेकिन ये फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है। डायनामिक आइलैंड फंक्शनैलिटी को डिस्पले में पंच-होल कैमरा कटआउट के चारों ओर स्मार्टली एडजस्ट किया जाएगा है।

वैरिएंट, प्राइस और अवेलेबलिटी
कंपनी ने स्मार्टफोन को 3 वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपए, 6 GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपए और 8 GB + 128 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है। फोन की पहली सेल 28 मार्च को दोपहर 12 बजे realme.com और फ्लिपकार्ट पर शुरु होगी।

रियलमी C55 को realme.com और फ्लिपकार्ट से 27 मार्च तक प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। प्री-ऑर्डर करने पर realme.com पर 1000 रुपए तक के बैंक ऑफर और फ्लिपकार्ट पर 1000 रुपए के एक्सचेंज का डिस्काउंट दिया जा रहा है। रियलमी C55 दो कलर ऑप्शन में आता है, इसमें सनशॉवर और रेनी नाइट कलर शामिल है।

रियलमी C55:स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : रियलमी C55 स्मार्टफोन में 1080 x 2400 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। पंच-होल स्टाईल वाली ये स्क्रीन LCD पैनल पर बनी है और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। फोन की थिकनेस सिर्फ 7.89mm है।
  • प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर : रियलमी C55 एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जो रियलमी UI 4.0 इंटरफेस के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए फोन में मीडियाटेक हीलियो G88 ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है। रियलमी C55 8GB डायनॉमिक रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो फोन की इंटरनल 8GB रैम को 16GB तक बढ़ा सकता है।
  • कैमरा : स्मार्टफोन के रियर पैनल पर डु​अल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें LED फ्लैश के साथ 64MP का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। ये कैमरा रियलमी GT मास्टर एडिशन में भी देखने को मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी और चार्जर : पावर बैकअप के लिए रियलमी सी55 में 5000 mAh बैटरी दी गई है, जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नीक से लैस है।
  • कनेक्टिविटी : फोन डुअल सिम, 3.5mm जैक और NFC सहित बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है।
खबरें और भी हैं...