रियलमी ने आज एक स्पेशल इवेंट में रियलमी GT 2 सीरीज की डिटेल शेयर की। कंपनी ने फोन के कैमरा, डिजाइन और कनेक्टिविटी के बारे में बताया है। ये सीरीज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1 चिपसेट पर काम करेगी। खास बात है कि रियलमी GT 2 प्रो दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें बायो-पॉलिमर मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। ये जीवाश्म कच्चे माल के पर्यावरण के अनुकूल विकल्प के रूप में कार्य करता है जो ग्लोबल वार्मिंग में योगदान देता है।
डिवाइस पर SABIC बायो-बेस्ड मटेरिलयल ने विभिन्न पर्यावरण विनियमन मानकों को पारित किया है। रियलमी के नए बॉक्स डिजाइन ने प्लास्टिक अनुपात को भी कम कर दिया है। पुरानी जनरेशन फोन में जहां कंपनी ने 21.7% प्लास्टिक का यूज किया था, उसे मौजूदा जनरेशन में 0.3% तक की यूज किया है।
150-डिग्री अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस
कंपनी का दावा है कि रियलमी GT 2 प्रो 150-डिग्री अल्ट्रा-वाइड कैमरा करने वाला पहला स्मार्टफोन है, जो मुख्य कैमरे के 84-डिग्री एरिया की तुलना में फोन के देखने के एरिया को 278% तक बढ़ाता है। कंपनी ने डिवाइस पर स्मार्टफोन के लिए दुनिया का पहला फिशआई मोड भी डेवलप किया है, जो अल्ट्रा-लॉन्ग डेप्थ ऑफ फील्ड इफेक्ट प्रदान करता है।
सिग्लन के लिए एंटीना स्विचिंग टेक्नोलॉजी
रियलमी GT 2 प्रो हाइपरस्मार्ट एंटीना स्विचिंग टेक्नोलॉजी से लैस है जिसे 12 रैप-अराउंड एंटीना के साथ डिजाइन किया गया है। ये फोन के सभी किनारों को कवर करता है और लगभग सभी दिशाओं में मुख्यधारा के बैंड का समर्थन करता है। ये रियलमी GT 2 प्रो के सभी एंटीना के सिग्नल शक्ति का मूल्यांकन करने और स्वचालित रूप से सर्वश्रेष्ठ सिग्नल वाले एक का चयन करने की अनुमति देता है।
वाई-फाई नेटवर्क को स्ट्रॉन्ग बनाया
वाई-फाई नेटवर्क को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए समेट्रिकल वाई-फाई एंटीना को फोन के चारों ओर अधिक संतुलित सिग्नल देने के हिसाब से डिजाइन किया गया है। डिवाइस NFC सिग्नल ट्रांसीवर फंक्शन के साथ टॉप दो सेलुलर एंटीना को भी एकीकृत करता है, सेंसिंग एरिया को 500% और सेंसिंग दूरी को 20% तक बढ़ाता है। GT 2 प्रो का पूरा ऊपरी हिस्सा किसी भी दिशा में NFC संकेतों को महसूस करता है, कार्ड या स्मार्टफोन को स्वाइप करने के लिए NFC के उपयोग की सुविधा प्रदान करता है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.