सनराइज ऑरेंज कलर के साथ रेडमी 10 भारत में लॉन्च:6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी, कीमत 9,299 रुपए
चाइनीज टेक कंपनी रेडमी ने Redmi10 को सनराइज ऑरेंज कलर के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने पिछले साल फोन को भारत में लॉन्च किया था, फोन के स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नया कलर आने के बाद अब फोन 5 कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है।
4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले सनराइज ऑरेंज कलर वैरिएंट की कीमत 9,299 रुपए है। बायर्स इसे फ्लिपकार्ट और Mi स्टोर से खरीद सकते हैं।
रेडमी 10 : फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- डुअल-सिम (नैनो) स्लॉट के साथ आने वाला रेडमी 10 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 13 की लेयर पर चलता है। इसमें 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जिसमें 20.6: 9 का आस्पेक्ट रेश्यो और 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 पैनल लगा है।
- रेडमी 10 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर लगा है साथ में एड्रेनो 610 GPU और 6GB तक LPDDR4X रैम मिलता है। यह फोन अपने स्टोरेज का इस्तेमाल करके रैम को 2GB तक बढ़ा सकता है।
- फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर है। कैमरा सेटअप में LED फ्लैश भी दिया गया है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा फोन में मिलता है।
- रेडमी 10 में 128GB तक इंटरनल स्टोरेज है, जिसे SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
- कनेक्टिविटी ऑप्शंस में रेडमी 10 में 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिए गए हैं। बैक साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है।
- रेडमी 10 में 6000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ 10W का बंडल्ड चार्जर बॉक्स में मिलता है। फोन का वजन 203 ग्राम है।