चीनी फोन के टच में खराबी:रेडमी नोट 10 के टच में आई प्रॉब्लम, 45 सेकंड के वीडियो में एक बार भी टच ने काम नहीं किया

नई दिल्ली2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

आप चीनी ब्रांड शाओमी के रेडमी स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तब ये खबर जरूर पढ़ें। दरअसल, रेडमी स्मार्टफोन के स्क्रीन टच को लेकर प्रॉब्लम सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इस फोन की टचस्क्रीन से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ये काम करती नहीं दिख रही है। स्क्रीन के कीपैड पर लगातार टाइपिंग की जा रही है, लेकिन लेटर टाइप नहीं हो रहे हैं। ये प्रॉब्लम रेडमी नोट 10 स्मार्टफोन में आई है।

शाओमी ने इस सीरीज को पिछले महीने की भारत में लॉन्च किया है। सीरीज में तीन स्मार्टफोन नोट 10, नोट 10 प्रो और नोट 10 प्रो मैक्स शामिल हैं। इस सीरीज की शुरुआती कीमत 11,999 रुपए है।

कुछ ऐसा है पूरा मामला

सोशल मीडिया पर @AdvTarun93 नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो 45 सेकंड का है। इसमें एक महिला लगातार कीपैड पर टाइपिंग कर रही है, लेकिन एक भी लेटर टाइप नहीं हो रहा। H को कई बार टाइप किया गया, लेकिन एक बार भी H टाइप नहीं हुआ। वीडियो में दूसरी महिला की भी आवाज रहा है जो बोल रही, "खराब है ये फोन"। फोन को कस्टमर केयर पर भी बदलने की बात की जा रही है।

यूजर ने फोन का बिल भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। ये रेडमी नोट 10 का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला मॉडल है। फोन के ओनर का नाम मयूर परमार है। ये स्मार्टफोन 18 मार्च को खरीदा गया था, लेकिन 20 मार्च से ही फोन में टाइपिंग प्रॉब्लम आने लगी। हालांकि, बाद में कंपनी ने ये स्मार्टफोन 1 अप्रैल को बदल दिया।

14 दिन में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया
रेडमी नोट 10 सीरीज को भारतीय बाजार में जबरदस्त सफलता मिल रही है। शाओमी ने बताया कि पहले दो सप्ताह (14 दिन) में इस सीरीज ने 500 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की बिजनेस किया है। इसकी पहली बिक्री 16 मार्च को की गई थी। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी ने 14 दिन में इस सीरीज के करीब 227,000 से 416,000 स्मार्टफोन बेचे हैं।

रेडमी नोट 10 सस्ती स्मार्टफोन सीरीज

इस सीरीज की डिमांड की सबसे बड़ी वजह इसकी कीमत है। नोट 10 सीरीज की शुरुआती कीमत 11,999 रुपए है।

मॉडलवैरिएंटकीमत
नोट 104GB+64GB11,999 रुपए
नोट 106GB+128GB13,999 रुपए
नोट 10 प्रो6GB+64GB15,999 रुपए
नोट 10 प्रो6GB+128GB16,999 रुपए
नोट 10 प्रो8GB+128GB18,999 रुपए
नोट 10 प्रो मैक्स6GB+64GB18,999 रुपए
नोट 10 प्रो मैक्स6GB+128GB19,999 रुपए
नोट 10 प्रो मैक्स8GB+128GB21,999 रुपए

रेडमी नोट 10 के स्पेसिफिकेशन

  • फोन में 6.43 इंच का सुपर एमोलेड फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा 360 डिग्री एंबिएंट लाइट सेंसर, IR ब्लास्टर, साइड माउंटडेट फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्टीरियो जैसे फीचर्स मिलेंगे।
  • फोन MIUI 12 पर बेस्ड एंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करेगा। इसमें स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर मिलेगा। फोन में 6 जीबी तक क रैम और 128 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में सोनी IM582 सेंसर से लैस 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का ही डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का लेंस है।
  • फोन में 5000 एमएएच बैटरी है, जो 33 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि फोन को 0-100% चार्ज होने में 74 मिनट का समय लगेगा।

रेडमी नोट 10 प्रो के स्पेसिफिकेशन

  • फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है।
  • फोन MIUI 12 पर बेस्ड एंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करेगा। इसमें स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर मिलेगा जिसे 8 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक के स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में सैमसंग ISOCELL GW3 सेंसर से लैस 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
  • फोन में 5020 एमएएच बैटरी है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स के स्पेसिफिकेशन

  • फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है।
  • फोन MIUI 12 पर बेस्ड एंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करेगा। इसमें स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर मिलेगा जिसे 8 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक के स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
  • नोट 10 प्रो मैक्स में सैमसंग HM2 सेंसर से लैस 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। इसमें कई सारे प्री-लोडेड कैमरा फीचर्स मिलेंगे जैसे कि नाइट मोट 2.0, व्लॉग (VLOG) मोड, मैजिक क्लोन मोड, लॉन्ग एक्सपोजर मोड, वीडियो प्रो मोड और डुअल वीडियो मोड।
  • फोन में 5020 एमएएच बैटरी है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।