• Hindi News
  • Tech auto
  • Redmi Note 9 With Quad Rear Cameras, Hole Punch Display Launched In India: Price, Specifications

टेक:रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इस फोन से दूसरा फोन भी हो जाएगा चार्ज; शुरुआती कीमत 11999 रुपए

नई दिल्ली3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
रेडमी नोट 9 में 5020mAh की बड़ी बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है
  • ये रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है, सिंगल चार्ज पर इसे 2 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है
  • फोन में 48 मेगापिक्सल के क्वाड कैमरा और 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है

चीनी कंपनी रेडमी ने भारत में अपना नया मिड बजट प्रीमियम स्मार्टफोन रेडमी नोट 9 लॉन्च कर दिया है। ये फोन 48 मेगापिक्सल के क्वाड कैमरा से लैस है। फोन में पंच-होल डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, ये रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इसे 2 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है। ये रेडमी नोट 9 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है। इससे पहले नोट 9 प्रो और नोट 9 प्रो मैक्स को कंपनी लॉन्च कर चुकी है।

फोन में 6GB रैम दी है। ऐसे में इस फोन का भारतीय बाजार में मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी A21s, ओप्पो A9 2020 और वीवो S1 प्रो से हो सकता है।

रेडमी नोट 9 की कीमत

वैरिएंटकीमत
4GB रैम + 64GB स्टोरेज11,999 रुपए
4GB रैम + 128GB स्टोरेजअभी अनांस नहीं
6GB रैम + 128GB स्टोरेज14,999 रुपए

स्मार्टफोन की बिक्री 24 जुलाई को 12 PM पर अमेजन इंडिया, Mi.com और मी स्टोर्स पर होगी। फोन को एक्वा व्हाइट, आर्कटिक व्हाइट और पेबल ग्रे कलर वैरिएंट में खरीद पाएंगे।

रेडमी नोट 9 का स्पेसिफिकेशन

  • डुअल-सिम सपोर्ट ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 11 पर रन करेगा। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080x2340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है।
  • यह मीडियाटेक हेलियो G85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन्स में 64GB और 128GB स्टोरेज शामिल हैं। माइक्रोएसडी कार्ड से इसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर, 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल का सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें फोन में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • रेडमी नोट 9 में 5020mAh की बड़ी बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बॉक्स के साथ 22.5W फास्ट चार्जर मिलता है। ये बैटरी रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी। यानी इससे दूसरे स्मार्टफोन का चार्ज कर सकते हैं।
  • कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, USB Type-C पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm ऑडियो जैक, इंफ्रारेड (IR) ब्लास्टर, GPS, A-GPS मिलते हैं। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।