पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर एक्सीटेल अपने ग्राहकों के लिए शानदार ब्रॉडबैंड डाटा प्लान लेकर आई है। कंपनी के नए ऑफर के मुताबिक, यूजर्स बिना किसी चार्ज के 3 महीने तक फ्री में हाई स्पीड इंटरनेट का मजा ले पाएंगे। इस ऑफर को #FullpeHalfFree नाम दिया है। यानी 6 महीने के रिचार्ज पर ग्राहकों को 3 महीने का डेटा फ्री मिलेगा। इस तरह यूजर 9 महीने तक इंटरनेट का मजा ले पाएंगे।
ऐसे मिलेगा ऑफर का फायदा
इस ऑफर का फायदा लेने के लिए ग्राहक को कंपनी की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा। यहां ऑफर के साथ नियम और शर्तों की भी जानकारी होगी। ग्राहक अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार 100 Mbps, 200 Mbps या 300 Mbps वाला प्लान ले सकते हैं। ऑफर के मुताबिक, उन्हें 6 महीने के बाद अगले 3 महीने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी।
काम की खबर: इस मौसम में आप भी बना रहे लॉन्ग राइडिंग का प्लान, तो पहले ये 5 एक्सेसरीज को खरीद लें
लिमिटेड जगहों पर मिल रही सर्विस
एक्सीटेल की इंटरनेट सर्विस अभी देश के 13 शहरों में दी जा रही है। इसमें भी दिल्ली-एनसीआर, लखनऊ, झांसी और जयपुर के यूजर ही इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, आने वाले दिनों में अन्य शहरों में इस सर्विस का फायदा दिया जा सकता है।
सुविधा की खबर: वॉट्सऐप ने रोल आउट करना शुरू किया री-डिजाइन स्टोरेज मैनेजमेंट टूल, ऐसे करेगा काम
जियो से भी सस्ते प्लान
एक्सीटेल के डाटा प्लान रिलायंस जियो और एयरटेल के फाइबर प्लान की तुलना में भी सस्ते हैं। तीनों कंपनियों के एक जैसी स्पीड वाले डाटा प्लान में एक्सीटेल के प्लान बेहतर नजर आ रहे हैं।
डाटा स्पीड | एक्सीटेल | जियो | एयरटेल |
100 Mbps | 699 | 699 | 799 |
200 Mbps | 849 | 999 | 999 |
300 Mbps | 999 | 1499 | 1499 |
पॉजिटिव- आज ग्रह गोचर और परिस्थितियां आपके लिए लाभ का मार्ग खोल रही हैं। सिर्फ अत्यधिक मेहनत और एकाग्रता की जरूरत है। आप अपनी योग्यता और काबिलियत के बल पर घर और समाज में संभावित स्थान प्राप्त करेंगे। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.